इंडिया में लॉन्च हो रहा सस्ता Dizo Wireless Power Necband, सिंगल चार्ज में सुन पाएंगे 18 घंटे तक म्यूजिक

Dizo वायरलेस पावर ब्लूटूथ इयरफ़ोन भारत में 2,499 रुपए में उपलब्ध होगा और यह तीन रंगों - ब्लैक, ग्रीन और वायलेट ब्लू में उपलब्ध होगा। यह आधिकारिक तौर पर 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा,

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 6:35 AM IST

टेक डेस्क. Dizo 21 फरवरी को भारत में ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफ़ोन, Dizo Wireless Power की एक नई जोड़ी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने आगामी प्रोडक्ट का अनावरण करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़र लाइव कर दिया है। डिज़ो वायरलेस पावर को अब फ्लिपकार्ट पर इसके लॉन्च से पहले लिस्ट किया गया है जो आगामी नेकबैंड इयरफ़ोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा करता है। यह नॉइज़ कैंसिलेशन, ब्लूटूथ 5.2, 88ms लो लेटेंसी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आइए एक नजर डालते हैं डिजो वायरलेस पावर नेकबैंड ईयरफोन की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर।

ये भी पढ़ें- इंडिया में 17 फरवरी को Garmin Fenix 7 series स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी Garmin, देखें फीचर्स और कीमत

Dizo Wireless Power Neckband की स्पेसिफिकेशन

नेकबैंड प्रोडक्ट पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है जो इयरफ़ोन की कीमत और फ़ीचर्स का खुलासा करता है। इसमें 11.2 मिमी ड्राइवर हैं जो बेस बूस्ट + एल्गोरिथम के साथ बढ़ाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसका वायरलेस पावर नेकबैंड 18 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम दे सकता है। 150mAh की बैटरी को फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगेगा जबकि दस मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का प्लेबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Noise ColorFit ने लॉन्च किया बेहद ही शानदार Smartwatch, 15 मिनट चार्ज करिये 25 घंटे तक सुनिये म्यूजिक

Dizo Wireless Power Neckband की फ़ीचर्स

मैगनेट ईयरबड्स को एक साथ क्लिप करके बंद किया जा सकता है और उन्हें अलग करके बंद किया जा सकता है। वायरलेस पावर इयरफ़ोन ब्लूटूथ v5.2 को सपोर्ट करते हैं और एक गेम मोड के साथ आते हैं जो लेटेंसी को 88ms तक कम कर देगा। यह एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) के साथ आता है जो शोर वाले वातावरण में कॉल को क्लियर बनाता है। नेकबैंड IPX4 वाटर रेसिस्टेंट हैं। इसमें एक कंट्रोल बटन होता है जिससे यूजर्स Dizo वायरलेस पावर ईयरफोन पर कई तरह के फंक्शन कर सकते हैं। यह रियलमी लिंक ऐप के साथ काम करेगा।

Dizo वायरलेस पावर नेकबैंड की भारत में कीमत

Dizo वायरलेस पावर ब्लूटूथ इयरफ़ोन भारत में 2,499 रुपए में उपलब्ध होगा और यह तीन रंगों - ब्लैक, ग्रीन और वायलेट ब्लू में उपलब्ध होगा। यह आधिकारिक तौर पर 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा, हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह उसी दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुई Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, देखें कीमत और बाकी डिटेल

 

Share this article
click me!