Earth Day 2022 : Samsung ने लॉन्च किया नया इको फ्रेंडली मोबाइल केस और वॉच बैंड, जाने क्या है खासियत

Published : Apr 22, 2022, 12:32 PM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 01:02 PM IST
Earth Day 2022 : Samsung ने लॉन्च किया नया इको फ्रेंडली मोबाइल केस और वॉच बैंड, जाने क्या है खासियत

सार

Earth Day के मौके पर ये कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन के लिए केस और वॉच बैंड बनाई है। सभी आइटम सैमसंग डॉट कॉम पर Earth Day - आज शुक्रवार, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

टेक डेस्क. Earth Day के मौके पर Samsung ने पर्यावरण के अनुकूल (इको फ्रेंडली) स्मार्टफोन और गैलेक्सी वॉच एक्सेसरीज की एक लाइन बनाने के लिए प्लांट-आधारित डिजाइनर सीन वोदरस्पून (x Sean Wotherspoon) के साथ हाथ मिलाया है। ये कंपनी ऐसे मैटेरियल का इस्तेमाल करती है जिससे हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। Earth Day के मौके पर ये कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन के लिए केस (Smartphone Cases) और वॉच बैंड (Watch Band) बनाई है। सैमसंग के अनुसार, डिवाइस के सभी सामान 100% रीसायकल बीन किये जाने वाले हैं और केस और वॉच बैंड सभी बायोडिग्रेडेबल हैं, जिसका मतलब है कि एक बार उन्हें इस्तेमाल करने के बाद बाहर फेंकने से उनका वातावरण पर ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ेगा। 

इको फ्रेंडली केस और वॉच बैंड की खासियत

2022 सस्टेनेबिलिटी लाइन में गैलेक्सी एस21 के लिए फोन केस और गैलेक्सी वॉच 4 के वॉच बैंड शामिल हैं। सभी आइटम सैमसंग डॉट कॉम पर Earth Day - आज शुक्रवार, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। सभी एक्सेसरीज़ के लिए तीन कलर ऑप्शन हरे, पीले और गुलाबी हैं और ग्लोब, शांति संकेत, और अन्य पृथ्वी दिवस-थीम वाले ग्राफिक्स जैसी चीजों के कार्टून ग्राफिक्स में शामिल हैं। फिजिकल बैंड के अलावा, सैमसंग ने उन लोगों के लिए फ्री मैचिंग डिजिटल वॉच फेस उपलब्ध कराए हैं, जो अपनी गैलेक्सी वॉच के लिए सिंगल लुक चाहते हैं।

Samsung और भी प्रोग्राम पर कर रही काम 

इस महीने की शुरुआत में, एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई थी की Samsung कंपनी अपने एंड्रॉइड यूजर को रीसायकल किये हुए मैटेरियल के टुकड़ों का इस्तेमाल करके अपने टूटे हुए हार्डवेयर की मरम्मत करने का ऑप्शन देना चाहती है, इसका मूल मकसद लागत और प्लास्टिक कचरे दोनों में कटौती करना है। फ़िलहाल इस प्रोग्राम के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।  

खबरें और भी हैं-

ये हैं 8 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट बजट स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

आ गई सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलने वाली Dizo Watch S स्मार्टवॉच, जाने कीमत और फीचर्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स