एलन मस्क का नया धमाका, Twitter फाइल्स में किए Hunter Biden Story को लेकर कई बड़े खुलासे

ट्विटर पर मस्क ने कहा कि 'ट्विटर द्वारा हंटर बाइडेन स्टोरी को हटाने के लिए क्या हुआ था, इसे प्रकाशित किया जाएगा!' बता दें कि मस्क एक बार फिर द न्यू यॉर्क पोस्ट की 2020 की उस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बारे में बात कर रहे थे, जिसे ट्विटर द्वारा हटा दिया गया था।

Akash Khare | Published : Dec 3, 2022 7:23 AM IST

टेक न्यूज. Elon Musk Twitter Files Hunter Biden Story: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार सुबह अपने एक नए एलान से अमेरिका में बवाल मचा दिया है। मस्क ने 3 दिसंबर को एलान किया कि वे 'हंटर बाइडेन स्टोरी' को सेंसर करने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर छिपे रहस्यों को सबके सामने रखेंगे। दरअसल, ट्विटर को फ्री स्पीच का मसीहा बनाने में जुटे एलन मस्क ने न्यू यॉर्क पोस्ट की एक्सप्लोसिव ‘हंटर बाइडेन स्टोरी’ को सेंसर करने से जुड़ी डिटेल्स सार्वजनिक करने का फैसला किया है। इसके बाद मस्क ने आंतरिक 'ट्विटर फाइल्स' जारी करते हुए एक थ्रेड पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया है कि कंपनी ने 2020 के चुनाव के दौरान 'हंटर बाइडेन स्टोरी' को दबाने के लिए 'बाइडेन टीम' के एक अनुरोध का कैसे जवाब दिया था। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं ट्विटर फाइल्स से जुड़ी कुछ खास बातें...

इंडिपेंडेंट रिपोर्टर मैट टैबी ने किया जिक्र
एसन मस्क ने इंडिपेंडेंट रिपोर्टर और राइटर मैट टैबी (Matt Taibbi) के अकाउंट का लिंक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने हंटर बाइडेन (जो बाइडेन के बेटे) की लैपटॉप स्टोरी की सेंसरशिप के पीछे के फैसले के बारे में खुलासा करते हुए ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की थी। टैबी ने अपने इन ट्वीट्स में कहा- 'द ट्विटर फाइल्स, पार्ट वन: ट्विटर ने हंटर बाइडेन लैपटॉप स्टोरी को कैसे और क्यों ब्लॉक किया।' मैट ने आगे एक और ट्वीट में लिखा, '14 अक्टूबर, 2020 को न्यूयॉर्क पोस्ट ने बाइडेन के सीक्रेट ईमेल पब्लिश किए थे जो हंटर बाइडेन के लैपटॉप के कंटेंट के आधार पर एक्सपोज किए गए थे।'

टैबी बोले- 'हैकिंग तो सिर्फ बहाना था'
टैबी ने अपने इन कई ट्वीट्स में बताया कि Twitter ने न्यूयॉर्क पोस्ट की हंटर बाइडेन लैपटॉप स्टोरी (Hunter Biden Laptop Story) को दबाने के लिए कई असाधारण कदम उठाए। ट्विटर के कर्मचारियों में से एक ने स्टोरी को सेंसर करने के निर्णय को 'स्वतंत्र' बताया। इस पर टैबी ने उस कर्मचारी से कहा कि हैकिंग तो सिर्फ बहाना था, लेकिन कुछ ही घंटों में लगभग सभी को एहसास हुआ कि यह नहीं रुकने वाला था और किसी के अंदर भी इसे रोकने की हिम्मत नहीं थी। टैबी ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें NYPost के हंटर बाइडेन लैपटॉप आर्टिकल को विशेषाधिकार प्राप्त और सीक्रेट बताया गया है। 

उस वक्त ट्विटर पर लगे थे कई आरोप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप से प्राप्त हुए कुछ विवादास्पद ईमेल से बनी यह न्यूज़ रिपोर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले ही आई थी। तब ट्विटर ने एकतरफ़ा कार्यवाई करते हुए इस रिपोर्ट को हटा दिया था। साथ ही न्यू यॉर्क पोस्ट के अकाउंट को दो हफ्तों के लिए लॉक भी कर दिया गया था। ऐसे में उस वक्त ट्विटर पर आरोप लगे थे कि कंपनी ने जो बाइडन को फायदा पहुंचाने के मकसद से इस न्यूज़ स्टोरी को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। 

मस्क ने पहले ही कही थी फ्री स्पीच की बात
बता दें कि ट्विटर पर अक्सर एक विचारधारा को दबाने का आरोप लगता आया है हालांकि, जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है वे फ्री स्पीच की ही बात कर रहे हैं। वे कई दिनों से आंतरिक फाइलों को रिवील करना चाहते थे। उन्होंने कहा था, 'फ्री स्पीच पर ट्विटर की फाइलें जल्द ही ट्विटर पर ही प्रकाशित होंगी। जनता को यह जानने का हक है कि वास्तव में क्या हुआ था...।'

और पढ़ें...

देश में लॉन्च हुए Infinix Hot 20 Series के दो फोन, 11 घंटे का गेमिंग पावर के साथ मिलेगी अनोखी कूलिंग

Tesla ने लॉन्च किया सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्जिंग के बाद 805 किमी दौड़ेगा

Neuralink: सिर्फ सोचकर ही चला सकेंगे मोबइल या कंप्यूटर, 6 महीने बाद इंसानी दिमाग में चिप फिट करेंगे Elon Musk

Share this article
click me!