Twitter के दो बड़े बदलाव: ब्लू टिक चाहिए तो यूजर को देने होंगे 1,650 रुपए, ट्वीट एडिट कर सकेंगे भारतीय यूजर्स

आने वाले वक्त में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए जा रह हैं। यहां पेड वेरिफिकेशन सर्विस शुरू होने के साथ-साथ भारतीय यूजर्स अब अपनी ट्वीट एडिट भी कर सकेंगे। यहां जानिए कैसे...

Akash Khare | Published : Oct 31, 2022 6:12 AM IST / Updated: Oct 31 2022, 11:44 AM IST

टेक न्यूज.  Elon Musk tweet on Twitter verification process: एलन मस्क की एंट्री के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन बदलावों के तहत हाल ही में दो बड़ी बातें सुनने में आई हैं। पहली यह कि Elon Musk ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए पैसे चार्ज किए जाएंगे और दूसरी यह कि भारतीय यूजर्स अब अपनी ट्वीट एडिट कर सकेंगे। बता दें कि ट्विटर इन दिनों खुद को नया रूप देने पर काम कर रहा है।

मस्क ने कुछ यूं दिया एक यूजर को जवाब
हाल ही में एक यूजर ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से यूजर अकाउंट वेरिफिकेशन (ब्लू टिक) की नई प्रक्रिया के बारे में सवाल किया था। इस यूजर का कहना था कि उसकी बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी ट्विटर उसके अकाउंट को वेरिफाई नहीं कर रहा है। इसके जवाब में मस्क ने उन्हें ट्ववीट कर लिखा, 'पूरे वेरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप दिया जा रहा है।' हालांकि, मस्क ने अभी यह नहीं बताया कि वे पहले से ही वेरिफाइड हो चुके अकाउंट्स के साथ क्या प्रोसेस अपनाएंगे। बता दें कि ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट्स में यूजर्स के नाम आगे ब्लू टिक लगा होता है। 

1,650 रुपए होगा ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज
कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि मस्क आने वाले समय में ट्विटर पर वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए फीस वसूलेंगे। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ाने का प्लान कर रही है। इसकी फीस करीबन 19.99 डॉलर (लगभग 1,650 रुपए) होगी। कहा जा रहा है कि मस्क ने अपने कर्मचारियों को 7 नवंबर तक ये सभी बदलाव करने के लिए कहा है। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 'पैक अप एंड लीव' करना होगा। बता दें कि मौजूदा समय में नए ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) का चार्ज मंथली 4.99 डॉलर है। इसके अलावा यूजर्स को वेरिफिकेशन के 90 दिनों के भीतर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आना होता है वरना उनका ब्लू टिक हट जाता है।

एक साल पहले शुरू हुई थी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
बता दें कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था। इसे ट्विटर की प्रीमियम सर्विस कहते हैं। इस सर्विस में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स ऑफर किये जाते हैं, जो आम ट्विटर यूजर्स के लिए लॉक रहते हैं। इसमें अलग तरह के होम कलर स्क्रीन आइकन भी शामिल हैं। दरअसल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन और पेड वेरिफिकेशन के जरिए ट्विटर अपने रेवेन्यू में इजाफा करना चाहता है। इसी कोशिश के तहत ट्विटर की तरफ से विज्ञापनों को डिस्प्ले करना शुरू किया गया है।

भारतीय यूजर्स एडिट कर सकेंगे अपनी ट्वीट
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने कुछ वक्त पहले ट्विटर पर एडिट बटन ऐड किया था, जो भारतीय यूजर्स के लिए नहीं था। अब लग रहा है कि ट्विटर का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी जारी किया गया है। इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें ट्विटर पर एडिट बटन का ऑप्शन मिल रहा है। इसको लेकर उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें...

Lotus Eletre ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, मात्र 3 सेकंड में यह कार पकड़ेगी 100 kph की रफ्तार

IT के नए नियमों पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, '120 करोड़ भारतीय ओपन और सेफ इंटरनेट के हकदार हैं'

रिफंड के नाम पर बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा है Drinik वायरस, निशाने पर SBI समेत 27 बैंक, जानें इससे कैसे बचें

Read more Articles on
Share this article
click me!