भारत में फेसबुक (Facebook) की पॉलिसी हेड आंखी दास (Ankhi Das) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। आंखी दास ने कहा कि उन्होंने पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में अपने कामों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है।
टेक डेस्क। भारत में फेसबुक (Facebook) की पॉलिसी हेड आंखी दास (Ankhi Das) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। आंखी दास ने कहा कि उन्होंने पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में अपने कामों को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है। हालांकि, उन पर फेसबुक की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पक्ष लेते हुए हस्तक्षेप करने का आरोप लग रहा था। लेकिन फेसबुक ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था।
इस्तीफा के बाद क्या रही प्रतिक्रिया
आंखी दास के इस्तीफे के बाद उनके करीबी लोगों ने कहा कि उनके इस्तीफे का उन पर हाल में लगे आरोपों से कुछ लेना-देना नहीं है। वहीं, आंखी दास ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया है, ताकि वह आम लोगों के हित में काम कर सकें। आंखी दास ने कहा कि पब्लिक सर्विस की फील्ड में वे हमेशा से काम करना चाहती रही हैं।
क्या भेजा मैसेज
अपने सहकर्मियों को भेजे गए एक मैसेज में आंखी दास ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है कि हमने उस वक्त एक छोटा-सा स्टार्टअप शुरू किया था, जिसे भारत में लोगों के साथ जोड़ना था। उन्होंने कहा कि इस काम में हम सफल रहे और आज भारत में फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया है। इसका प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
मार्क जकरबर्ग को दिया धन्यवाद
आंखी दास ने लिखा कि अब 9 सालों के बाद मुझे लगता है कि हमने अपना मकसद लगभग हासिल कर लिया है। उन्होंने मार्क जकरबर्ग को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि उन्होंने कंपनी को ठीक से अपना वक्त दिया है और आगे भी वह कंपनी के साथ जुड़ी रहेंगी।