Facebook अपना TikTok जैसा ऐप कर रहा है बंद, लेकिन Instagram ने लाया ऐसा ही फीचर

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें कि भारत में टिकटॉक जैसे कई नए ऐप्स आ रहे हैं। फेसबुक ने भी हाल में टिकटॉक जैसा ऐप लाया था, लेकिन उसने इसे बंद करने का फैसला किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 8:14 AM IST

टेक डेस्क। भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें कि भारत में टिकटॉक जैसे कई नए ऐप्स आ रहे हैं। फेसबुक ने भी हाल में टिकटॉक जैसा ऐप लाया था, लेकिन उसने इसे बंद करने का फैसला किया है। वहीं, इंस्टाग्राम पर टिकटॉक जैसा ऐप Reels फीचर के तौर पर शुरू किया गया है, लेकिन अलग से यह ऐप लॉन्च नहीं किया गया है। 

टिकटॉक को मात देने की होड़
टिकटॉक पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप है। इसे मात देने की कोशिश में दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां पहले से लगी हुई हैं। गूगल ने भी  YouTube के जरिए लोगों को टिकटॉक जैसा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश की है। हाल ही में यूट्यूब में इस तरह का फीचर दिया गया है, जहां शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।

फेसबुक का ऐप
फेसबुक ने Lasso नाम का एक एक्सपेरिमेंटल ऐप लॉन्च किया था, जो टिकटॉक की तरह ही काम करता है। इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। अब कंपनी ने इसी महीने इसे बंद करने का ऐलान किया है। लेकिन अब कंपनी टिकटॉक जैसे ही दूसरे ऐप को लाने की तैयारी में लगी है। इस पर काम चल रहा है। फेसबुक ने Lasso के अलावा Hobbi ऐप को भी बंद करने का ऐलान किया है। Hobbi ऐप Pinterest की तरह था, जिन्हें एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लॉन्च किया गया था।

इंस्टाग्राम Reels
इंस्टाग्राम भी फेसबुक का ही ऐप है। इसमें  Reels फीचर शुरू किया गया है, जो टिकटॉक से काफी मिलता-जुलता है। इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम पर यूजर्स छोटे वीडियो बना सकते हैं और उसमें म्यूजिक भी सेट कर सकते हैं। हो सकता है, बाद में इसे एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जाए। 
 

Share this article
click me!