भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) इस फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 2G कस्टमर्स को 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
टेक डेस्क। भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) इस फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 2G कस्टमर्स को 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह जीरो एक्स्ट्रा कॉस्ट लोन होगा। इसके लिए एयरटेल ने IDFC बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इस ऑफर में एयरटेल 2G मोबाइल सर्विसेस का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स अपनी पसंद का 4G स्मार्टफोन एयरटेल द्वारा दिए गए लोन के जरिए खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें डाउन पेमेंट देना होगा और एक खास एयरटेल टैरिफ प्लान के साथ उन्हें मनचाहा हैंडसेट मिल जाएगा।
किन सब्सक्राइबर्स को मिलेगा लोन
एयरटेल का यह लोन उन 2G कस्टमर्स को मिलेगा, जो कम से कम पिछले 60 दिनों से एयरटेल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके ऑफर के तहत कस्टमर्स को 6,800 रुपए की कीमत वाला 4G स्मार्टफोन लोन पर खरीदने के लिए 3,259 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा।
कितनी देनी होगी ईएमआई
डाउन पेमेंट के बाद कस्टमर्स को हर महीने 603 रुपए की ईएमआई (EMI) देनी होगी। लोन की अवधि 10 महीने की होगी। इस हिसाब से कस्टमर्स को कुल 9,289 रुपए चुकाने पड़ेंगे। यह ऑफर 28 दिन वाले बंडल पैक के साथ आएगा।
कितने दिन के लिए है ऑफर
एयरटेल का यह ऑफर 60 दिन के लिए चलाया जा रहा है। लोन पर 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए एयरटेल का जो पैक लेना होगा, उसकी कीमत 249 रुपए है। इसमें 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में इसकी कुल कीमत 330 दिनों के लिए 2,935 रुपए होगी। इस तरह, कस्टमर्स को फोन की कीमत 9,735 रुपए पड़ेगी। एयरटेल ने इस लोन ऑफर का नाम जीरो एक्स्ट्रा कॉस्ट रखा है। कंपनी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत ग्राहकों से ली जाने वाली कुल कीमत मार्केट वाली कीमत से कम होगी। अगर मार्केट से स्मार्टफोन और इतने महीने के लिए टैरिफ प्लान खरीदा जाए तो कुल कीमत ज्यादा हो जाएगी।