वाटर प्रूफ और कॉलिंग जैसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Fire-Boltt Talk 2 स्मार्टवॉच, देखें कीमत

बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट की मदद से, Fire Boltt Talk 2 म्यूजिक चला सकेगी, कॉल कर सकेगी और बहुत कुछ कर सकेगी। यह वॉच कुछ बिल्ट-इन गेम्स जैसे 2048 और फ्लैपी बर्ड क्लोन के साथ भी आती है।

Anand Pandey | Published : Jun 1, 2022 4:01 AM IST

टेक डेस्क फायर-बोल्ट ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। पिछले एक हफ्ते में, ब्रांड ने फायर-बोल्ट टॉरनेडो, फायर-बोल्ट निंजा 3 और फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस स्मार्टवॉच जैसी कुछ स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। अब, कंपनी ने Fire-Boltt Talk 2 स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो एक बजट और किफायती बजट स्मार्ट स्मार्टवॉच है। फायर-बोल्ट टॉक 2 वॉयस असिस्टेंट, सर्कुलर डिस्प्ले, 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और बिल्ट-इन गेम्स के सपोर्ट के साथ आता है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो घड़ी SpO2 और एक हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आती है। स्मार्टवॉच की कीमत 3,000 रुपए से कम है। 

Fire-Boltt Talk 2: भारत में कीमत 

Latest Videos

Fire-Boltt Talk 2 की कीमत 2,499 रुपए है और घड़ी की बिक्री 30 मई से अमेज़न के माध्यम से शुरू है। यह ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रोज़ गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

Fire-Boltt Talk 2: में हैं ये शानदार हेल्थ फीचर्स 

फायर-बोल्ट टॉक 2 ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि आपको एक बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी मिलेगा। एक बार जब घड़ी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देने पर यूजर सीधे घड़ी से कॉल या कॉल कर सकेंगे। स्मार्टवॉच में डायल फीचर दिया गया है। इसके अलावा, फायर-बोल्ट टॉक 2 में 240 x 240-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.28-इंच का गोलाकार डिस्प्ले है। वॉच में साइड में दो क्राउन बटन हैं, जिनका इस्तेमाल मेन्यू को एक्सेस करने, यूआई में नेविगेट करने और वॉयस असिस्टेंट फीचर को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है। स्मार्टवॉच मेटल केस के साथ आती है।

फायर-बोल्ट टॉक 2: फीचर्स 

टॉक 2 स्मार्टवॉच एक SpO2 मॉनिटर के साथ आती है, जो आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करता है। इसके अलावा, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, मेडिटेटिव ब्रीदिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी है। घड़ी 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच दूरी की यात्रा, कैलोरी बर्न, और बहुत कुछ की गणना कर सकता है। बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट की मदद से, घड़ी म्यूजिक चला सकेगी, कॉल कर सकेगी और बहुत कुछ कर सकेगी। यह वॉच कुछ बिल्ट-इन गेम्स जैसे 2048 और फ्लैपी बर्ड क्लोन के साथ भी आती है। इन गेम्स को ऑफलाइन भी खेला जा सकता है। दूसरे फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशन, IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग, मल्टीपल वॉच फेस सपोर्ट, वेदर अपडेट, सेडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग शामिल हैं। घड़ी की बैटरी लाइफ और डिवाइस की चार्जिंग स्पीड के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ेंः- 

Good News ! iPhone 14 Pro की डिजाइन आई सामने, शानदार डिस्प्ले और नए कलर के साथ होगा लॉन्च

लॉन्च से पहले जानिए iPhone 14 Max का कैसा होगा कैमरा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे ये झक्कास फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh