iPhone 12 की खरीदारी पर मिल सकती है 19 हजार की छूट, जानें Flipkart Big Saving Days में क्या हैं बंपर ऑफर

Published : Jul 24, 2021, 10:42 AM IST
iPhone 12 की खरीदारी पर मिल सकती है 19 हजार की छूट, जानें Flipkart Big Saving Days में क्या हैं बंपर ऑफर

सार

फ्लिपकार्ट की सेल 5 दिनों के लिए लाइव होगी। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ऑडियो प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट है।   

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। अभी प्लस मेंबर्स के लिए डील लाइव है। जो प्लस मेंबर्स नहीं हैं उनके लिए 25 जुलाई से सेल लाइव होगी और 29 जुलाई तक चलेगी। 26 जुलाई को अमेजन प्राइम मेंबर्स  के लिए अपनी प्राइम डे सेल भी शुरू कर रहा है। 

फ्लिपकार्ट पर 5 दिनों की सेल
फ्लिपकार्ट की सेल 5 दिनों के लिए लाइव होगी। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ऑडियो प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट है। 

प्राइम डे सेल के विपरीत, फ्लिपकार्ट की सेल सभी के लिए खुली है। इसलिए जो लोग प्राइम डील में खरीदारी नहीं कर सकते हैं वो फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं। कंपनी छूट के अलावा बैंक छूट, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट होल्डर हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% की छूट मिलेगी। अमेजन प्राइम डे सेल एचडीएफसी बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए फायदेमंद होगी। वहीं फ्लिपकार्ट की बिक्री आईसीआईसीआई अकाउंट होल्डर्स के लिए है। 

कहां कितनी छूट मिल रही है?

iPhone 12 बिग सेविंग डेज सेल के दौरान iPhone 12 64GB को 67,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप अपने पुराने फोन में ट्रेड कर सकते हैं और नए आईफोन 12 पर 19,250 रुपए तक की छूट ले सकते हैं। 
इतना ही नहीं, आईसीआईसीआई बैंक होल्डर्स को आईफोन 12 पर 10% की छूट भी मिलेगी। फोन A14 बायोनिक चिप नेक्स्ट-जेनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ है। इसमें डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा है। iPhone 12 OLED डिस्प्ले के साथ आता है।

Moto Razr 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। बिग सेविंग डेज सेल के दौरान इसकी कीमत 109900 रुपए से घटकर 89999 रुपए हो गई है। इसमें एक्सचेंज ऑफर आईसीआईसीआई बैंक होल्डर्स के लिए 10% छूट है। फोल्डेबल डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा है और यह ट्विन डिस्प्ले के साथ आता है।

iPhone 12 मिनी, ये iPhone 12 सीरीज के सबसे छोटे iPhone को सेल के दौरान 57,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की मूल कीमत 64GB वैरिएंट के लिए 69,900 रुपए है। आप अपने पुराने फोन को बेच भी सकते हैं, जिसमें 19,250 रुपए तक की छूट मिल सकती है। आईसीआईसीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड वालो को 10% की छूट मिलेगी। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स