एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी...

भारत में iPhone की कीमत में कटौती: फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन सेल iPhone के सभी मॉडलों पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट दे रही है।

टेक डेस्क. फ्लिपकार्ट एंड-ऑफ-सीजन सेल की मेजबानी कर रहा है जो 17 जून तक जारी रहेगी। इस सेल में कंपनी फैशन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन सहित विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट पर शानदार छूट दे रही है। सेल के दौरान आप चाहें तो बेहद कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। खासतौर पर इस पर Apple iPhone पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 सीरीज के साथ-साथ Apple का सबसे सस्ता iPhone SE 3 शामिल है। डिस्काउंट के साथ कंपनी फोन पर बोनस और बैंक ऑफर्स भी दे रही है। हर कोई सस्ते में आईफोन खरीदना चाहता है और ऐसा करने का यह सबसे अच्छा समय हो सकता है।

iPhone SE 2020:

Latest Videos

आईफोन एसई एपल का सबसे सस्ता आईफोन है। iPhone SE 2020 की शुरुआती कीमत 64GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए , 128GB वेरिएंट के लिए 34,900 रुपए  और 256GB मॉडल के लिए 44,900 रुपए  है। फोन में 999 रुपये की कीमत वाले BYJU'S 3 लाइव क्लास, 3 महीने के लिए गाना प्लस सब्सक्रिप्शन और हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। एक्सिस बैंक के कार्ड पर बैंक ऑफर्स और 12,500 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

 

iPhone 11:

iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 49,900 रुपये है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,900 रुपए है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 2,250 तत्काल छूट, जिसके बाद उन्हें 41,999 रुपए और 46,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर फोन एक्सचेंज करने पर 12,500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ, फ्लिपकार्ट फोन पर तीन बायजूस लाइव क्लासेस, गाना प्लस और हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए दे रहा है।

iPhone 12:

iPhone 12 के 64GB मॉडल की कीमत 65,900 रुपए , 128GB वेरिएंट की कीमत 70,900 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत 80,900 रुपए है। सेल में इसे 18% की छूट के साथ बेचा जा रहा है, जिसके बाद ये 64GB मॉडल की कीमत 53,999 रुपए ,128GB वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत  68,999 रुपए  हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट से इन ट्रांजैक्शन पर 2,250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर इस पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

iPhone 13

लेटेस्ट iPhone 13 पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। कीमत पर 9901 रुपए की भारी छूट है। जिसके बाद इसके 128GB वर्जन की कीमत 69,999 रुपए, जबकि 256GB की कीमत 79,999 रुपए है। एक्सिस बैंक कार्ड के साथ इस पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट 15,500 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। फोन के साथ 999 रुपए की कीमत वाले बायजू की 3 लाइव क्लास मुफ्त में शामिल हैं। गाना प्लस सब्सक्रिप्शन और हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें
हेल्थ पर कड़ी नजर रखने वाली Amazfit Zepp E स्मार्टवॉच हुई इंडिया में लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
लॉन्च से पहले यहां जानिए OnePlus 10T 5G के लीक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, इतनी होगी कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi