Amazon और Flipkart Sale में सस्ती दामों में मिलेंगे ये गैजेट, जानें क्या रहेगी कीमत

Amazon Great Indian Festival 2022 और Flipkart Big Billion Days 2022 दोनों की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। हमने आपके लिए कुछ गैजेट की लिस्ट तैयार की है और बताया है कि किस पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।

Moin Azad | Published : Sep 22, 2022 10:49 AM IST

टेक डेस्कः Flipkart की Big Billion Days Sale हो या फिर Amazon Great Indian Festival, इसका इंतजार हम बड़ी बेसब्री से करते हैं। लेकिन जैसे ही सेल शुरू होता है, लोगों के मन में एक कंफ्यूजन पैदा हो जाता है। क्या खरीदें, कितने में खरीदें। क्या बेहतर होगा और क्या नहीं। ऐसे में हमने इस कंफ्यूजन को थोड़ा हल करने की कोशिश की है। हमने कुछ बेहतरीन गैजेट की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप जो गैजेट खरीद रहे हैं, उसे खरीदना कितना बेहतर रहेगा। 

iPhone 13 और iPhone 12
इस बार सेल में आपको अपने पसंदीदा iPhone 13 और iPhone 12 के लिए ज्यादा रुपए नहीं देने होंगे। ऐपल आईफोन 13 को फ्लिपकार्ट पर 69,990 रुपये के बजाय 49,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर्स और अन्य शर्तों के साथ इस फोन पर लगभग 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 12 की अमेजन पर डिस्काउंट वाली कीमत 39,999 रुपए या उससे भी कम हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 की खरीद के वक्त डिस्काउंट और ऑफर इस्तेमाल करने के बाद इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। दोनों फोन 5G इनेबल हैं। 5G सर्औविस भी जल्रद ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसलिए ये बेहद काम की डील हो सकती है। 

Google Pixel 6a

अगर आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के दीवाने हैं तो आपको गूगल पिक्सल फोन पर शिफ्ट होना चाहिए। 43,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 27,699 रुपए में मिल सकता है। इस कीमत में एक्सचेंज बोनस, बैंक ऑफर, प्रीपेड ऑर्डर और स्पेशल डिस्काउंट्स सभी कुछ शामिल करने के बाद यह कीमत होगा।

Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) की ल़ॉन्चिंग से पहले ही इसकी दुनिया दीवानी हो गई थी। इसका बदज ऐसा था कि लोग इसकी एक झलक को पागल थे। इसे वनप्लस वाले Carl Pei द्वारा डेवलप किया गया है। नथिंग फोन (1) के बैक पैनल पर कस्टम लाइट का ऑप्शन इसे कूल बनाता है। बिग बिलियन डेज सेल में इसकी कीमत 28,999 रुपये तक रह सकती है। अभी इसकी कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन पर 5000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। 

इन स्मार्टफोन को भी कर सकते हैं ट्राई

इन स्मार्टफोन के अलावा कई हैंडसेट में डिस्काउंट मिल रहा है। रियलमी 9 प्रो+ 17,999 रुपए, मोटो G62 14,499 रुपए, पोको का मिड-रेंज 5G फोन पोको F4 सेल के दौरान 21,999 रुपए में आप खरीद सकते हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में कुछ फीचर पैक तलाश रहे तो 100001 रुपए में आपको Redmi 10 मिल जाएगा। 

Noise Pulse 2 स्मार्टवॉच

आज के वक्त में हर कोई हेल्थ क़ॉन्शस हो गया है। ऐसे में फिटबैंड या स्मार्टवॉच एक बेहद खास ऑप्शन हो जाता है। अमेजन में स्मार्टवॉच पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। Noise Pulse 2 Max Advanced को आप 67 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद सिर्फ 1999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इस स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड और दस दिन के बैटरी बैकअप है। साथ ही आपको 1.85 इंच की LCD डिस्प्ले भी मिलती है। 

Blaupunkt Wireless Earbuds

बिल्ट इन ईयर माइक्रोफोन, टर्बोवॉल्ट फास्ट चार्जिंग वाले Blaupunkt Wireless Earbuds मात्र 999 रुपए में आपको मिल जाएंगे। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इसपर अच्छा खासा डिस्काउंट एवलेबल होगा। 

Apple MacBook Air M1

जमाना कंटेंट क्रिएटर का है। ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं या वीडियो एडिटर, कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपको मैकबुक खरीद लेना चाहिए। फ्लिपकार्ट सेल में Apple MacBook Air पर इस बार आपको बेहद खास ऑफर मिल जाएगा। मैकबुक एयर पर आपको लगभग पचास हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है। लैपटॉप को आप सत्तर हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके 16GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आप इस लैपटॉप को 70 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days sale 2022: मोटोरोला फोन खरीदने का यही है सही मौका, कंपनी दे रही है भारी छूट

Share this article
click me!