iQOO Giveaway Contest: T20 वर्ल्ड कप में इंडिया के मैच देखते हुए जीतिए 5 लाख तक के ईनाम, यहां जानिए कैसे

भारत में मौजूद कई स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक iQOO ने इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक विशेष उपहार देने (गिवअवे) की घोषणा की है। कंपनी T20 वर्ल्ड कप के दौरान फोन के साथ-साथ एक्सेसरीज़ भी गिवअवे करेगी। यह कॉन्टेस्ट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। जानिए इस कॉन्टेस्ट की डिटेल्स...

टेक न्यूज. iQOO Announces #iQOOGameOfFones Contest: स्मार्टफोन ब्रांड्स iQOO ने शनिवार को अपने एक नए गिवअवे कॉन्टेस्ट की घोषणा की है। इसका आयोजन T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में होगा जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। इस कॉन्टेस्ट के अंतगर्त कंपनी 23 अक्टूबर को India Vs Pakistan मैच के दौरान #iQOOGameOfFones (हैशटैग) का उपयोग करेगी और ट्विटर यूजर्स  के पास मैच के दौरान पूछे जाने वाले आसान सवालों का जवाब देकर iQOO स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ जीतने का मौका होगा। बता दें T20 वर्ल्ड कप के इस मैच के दौरान प्रशंसकों को जोड़े रखने के लिए, iQOO ट्विटर प्लेटफॉर्म पर इस स्पेशल गिवअवे कॉन्टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।

Latest Videos

जीत सकते हैं 5 लाख तक के प्राइस
एक साधारण से सवाल का जवाब देने के साथ-साथ ट्विटर यूजर्स को iQOO के ट्विटर हैंडल पर एक सरल और मजेदार टास्क पूर करने के लिए भी कहा जाएगा। 6 घंटों तक चलने वाले इस कॉन्टेस्ट के दौरान प्रतिभागियों के पास 5,00,000 रुपए तक के एक्साइटिंग प्राइजेस जीतने का मौका होगा। कॉन्टेस्ट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और उसी दिन शाम 6 बजे समाप्त होगा। बता दें कि भारत का पहला मैच प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयअनुसार) से शुरू होगा।

इंडिया के हर मैच के दौरान होगा कॉन्टेस्ट
खास बात यह है कि कल के मैच के अलावा इस iQOO कॉन्टेस्ट का आयोजन इंडियन टीम के हर मैच के दौरान किया जाएगा। कॉन्टेस्ट में भाग लेने और प्राइज जीतने के लिए, यूजर्स को iQOO के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्तों को टैग, शेयर, रिप्लाई, रीट्वीट और फॉलो करना होगा। हर बार मैच खत्म होने के बाद कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। विजेता को  iQOO की तरफ से iQOO 9T, iQOO Neo 6 और iQOO Z6 Lite जैसे सस्ते फोन के साथ-साथ 5,00,000 रुपए की iQOO एक्सेसरीज़ भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...

Diwali Sale: फ्लिपकार्ट पर आधे दाम में मिल रही 10 हजार की यह Gizmore स्मार्टवॉच, यहां जानिए कमाल के फीचर्स

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया था OLA S1 AIR का वीडियो, यहां जानिए 90KMph की हाई स्पीड वाले स्कूटर की कीमत

36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट के पहले कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार है इसरो, उड़ान भरेगा सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2

इस दिवाली 1,000 रुपए से भी कम कीमत के ये प्रोडक्ट्स अपनों को कर सकते हैं गिफ्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |