ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट : पुलित्जर अवॉर्ड विनर सिद्धार्थ मुखर्जी से चर्चा करेंगी बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ

कार्नेगी इंडिया के वार्षिक शिखर सम्मेलन, ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) में तीसरे दिन 'विखंडन और इसके प्रभाव' पर चर्चा होगी। बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ  पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी से चर्चा करेंगी। 

Global Technology Summit: कार्नेगी इंडिया के वार्षिक शिखर सम्मेलन, ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (जीटीएस) में तीसरे दिन 'विखंडन और इसके प्रभाव' पर चर्चा होगी। तीसरे दिन बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ और पुलित्जर अवॉर्ड से सम्मानित लेखक और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ मुखर्जी 'पर्सनलाइज्ड कैंसर केयर' पर वर्चुअल बातचीत करेंगे। 

विखंडन और इसके प्रभाव विषय में भू-राजनीति की बदलती प्रकृति, वित्तीय समावेशन के लिए ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी, डेटा का क्रॉस-बॉर्डर फ्लो, जैव-सुरक्षा के लिए आर्किटेक्चर का निर्माण और नेट-जीरो इकोनॉमी में बदलाव करके स्थिरता को बढ़ावा देने जैसी चीजें शामिल हैं।

Latest Videos

'ग्रास्पिंग ग्रेटनेस: मेकिंग इंडिया ए लीडिंग पावर' किताब होगी लॉन्च : 
शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन कार्यक्रम को होस्ट करने वाला विदेश मंत्रालय एक पुस्तक लॉन्च की मेजबानी भी करेगा। इस किताब का नाम 'ग्रास्पिंग ग्रेटनेस: मेकिंग इंडिया ए लीडिंग पावर' है, जिसे एश्ले जे. टेलिस, बिबेक देबरॉय और सी. राजा मोहन ने एडिट किया है। 

वक्ताओं में जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल : 
वक्ताओं में G-20 के नवनियुक्त शेरपा अमिताभ कांत के अलावा ब्राजील जी-20 के शेरपा सरक्विस जोस बुएनैन सरक्विस, एशिया सोसायटी पॉलिसी नेटवर्क के सीनियर फैलो सी राजा मोहन, सिंगापुर के संचार और सूचना मंत्री जोसफीन टेओ, मेटा की प्राइवेसी पॉलिसी डायरेक्टर मेलिंडा क्लेबाग, कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में टाटा चेयर फॉर स्ट्रैटेजिक अफेयर्स एंड सीनियर फैलो एश्ले जे टेलिस, माइक्रोसॉफ्ट में गवर्नमेंट अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी के ग्रुप डायरेक्टर एंड कंट्री हेड आशुतोष चड्ढा, रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के के सीईओ राजेश बंसल और टाटा ट्रस्ट में फाइनेंशियल इन्क्लूजन के सीनियर एडवाइजर एमजी वैद्यन शामिल हैं। 

इंटरेस्टिंग पैनल में ये विषय शामिल : 
- कन्वर्शेशन: G20 ट्रोइका: इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील
- यूक्रेन में युद्ध से सबक
- वेस्ट टू वेल्थ
- स्थिरता को बढ़ावा देना: नेट-जीरो इकोनॉमी में ट्रांजिशनिंग
- लोकल कॉन्टेन्ट : विश्व स्तर पर भारत की सॉफ्ट पावर के इंस्ट्रूमेंट
- आर्किटेक्चर फॉर बायोसेफ्टी
- ओपन-नेटवर्क टेक्नोलाजी : अ ड्राइवर ऑफ फाइनेंशियल इन्क्लूजन
- पर्सनलाइज्ड कैंसर केयर 

शिखर सम्मेलन के सातवें संस्करण में इन पर चर्चा : 
ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (GTS) शिखर सम्मेलन के सातवें संस्करण में टेक्नोलॉजी और जियो-पॉलिटिक्स की बदलती प्रकृति पर चर्चा के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञों, पॉलिसीमेकर्स, वैज्ञानिकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को लाया जाएगा। शिखर सम्मेलन के सार्वजनिक सत्रों में भारत और विदेश के उच्च प्रभाव वाले लोगों के भाषण के अलावा पैनल, कीनोट एड्रेस और सरकार, उद्योग, शिक्षा व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शामिल होगी। शिखर सम्मेलन की फोकस थीम टेक्नोलॉजी पॉलिस, साइबर लचीलापन, डिजिटल हेल्थ, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर्स, भारत की G20 अध्यक्षता के अलावा और भी बहुत कुछ है। 

ये भी देखें : 

अगर आपके मोबाइल में भी हैं ये 3 ऐप्स तो फौरन कर दें डिलीट, हैकर्स तक पहुंचा रहे बैंकिंग डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल