Google की इस डिवाइस में मिलेगा Apple Music का सपोर्ट, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Google अपने Google Nest म्यूजिक डिवाइस के लिए Apple Music का फीचर जल्द ऐड कर सकता है। Apple Music की कीमत 49 रुपए महीने है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 3:33 AM IST

टेक डेस्क. Apple Music अब भारत में Google Nest डिवाइस पर उपलब्ध है। यूजर Google Support को Google Nest और दूसरे स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले पर भारत में Apple Music पर गाने चलाने के लिए कह सकते हैं। यह सेवा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण कोरिया और मैक्सिको जैसे अन्य बाजारों में भी शुरू की जा रही है। यूजर को सेवा का उपयोग करने के लिए भारत में Apple Music योजनाओं में से एक की आवश्यकता होती है। भारत में Apple Music की कीमत 49 रुपए प्रति माह से शुरू होती है। यूजर अपने Google Nest डिवाइस पर गाने, एल्बम और प्लेलिस्ट खोजने और चलाने के लिए बस अपनी आवाज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर Google Support को शैली, मनोदशा या गतिविधि के अनुसार संगीत चलाने के लिए भी कह सकते हैं। ऐप्पल ने एक विशेष Siri Apple म्यूज़िक प्लान की घोषणा के हफ्तों बाद यह फीचर आया है, जो यूजर को कंपनी के कस्टम-विकसित वॉयस असिस्टेंट के माध्यम से गाने चलाने की सुविधा देता है।

Google Nest पर Apple Music कैसे सेट करें?

अपने Google Nest डिवाइस पर Apple Music सेट करने के लिए, अपने Apple Music अकाउंट को Google Home ऐप्लिकेशन से लिंक करें। इसके सेट होने के बाद, आप अपने कनेक्टेड डिवाइस पर चलाने के लिए अपनी प्लेलिस्ट या आर्टिस्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं। यूजर Google होम ऐप में Apple Music को आपकी डिफ़ॉल्ट Song स्ट्रीमिंग सेवा के रूप में सेट करने की क्षमता भी रखते हैं। अच्छी ऑडियो क्वालिटी और बेहतर ऑडियो तक एक्सेज के लिए यूजर को 99 रुपए प्रति माह के ऐप्पल म्यूजिक प्लान पर स्विच करना होगा। यूजर अधिकतम छह खातों वाले परिवार योजना की सदस्यता भी ले सकते हैं, जिसकी लागत 149 रुपए प्रति माह होगी।

ये भी पढ़ें- 

गेमिंग यूजर के लिए खुशखबरी! Play Station सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट

ये है Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, पैक में मिलेगा 21GB डेटा, 300 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल

Amazon Prime पर पड़ी महंगाई की मार, कल से 50% महंगा होगा प्लान, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

Share this article
click me!