गूगल का नया फीचर, यूजर्स को बताएगा किसके साथ किया सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड

गूगल के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि यह सुविधा केवल एक यूजर्स को दिखाई देगी, न कि उनके मैनेजमेंट को।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2021 2:28 AM IST

टेक डेस्क. गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है। Google जल्द ही कैलेंडर के लिए 'टाइम इनसाइट्स' पैनल नामक एक नई सुविधा शुरू करेगा, जो यूजर्स को यह दिखाएगा कि उन्होंने एक हफ्ते में अपने काम के के दौरान कितना समय मीटिंग में व्यतीत किया।

इसे भी पढ़ें- भारत में JBL Flip 6, PartBox 110 स्पीकर लॉन्च, जानें खासियत से लेकर कीमत तक सबकुछ

Google की एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, 'टाइम इनसाइट्स' यूजर्स के कुल समय, मीटिंग में बिताए गए समय और उन लोगों की सूची सहित जानकारी दिखाएगा, जिनके साथ उन्होंने सबसे अधिक समय बिताया है। Google ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया कि यह फीचर कैसा दिखेगा। इसके साथ ही गूगल अपने यूजर्स का समय विश्लेषण दिखाएगा कि उन्होंने आमने-सामने मीटिंग और ग्रुप मीटिंग में कितना समय बिताया है।

गूगल के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि यह सुविधा केवल एक यूजर्स को दिखाई देगी, न कि उनके मैनेजमेंट को। 'समय की जानकारी' डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहेगी, और अगले 14 दिनों में यूजर्स के लिए धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Amazon ला रहा स्मार्ट टीवी, इंसानों की तरह सुनेगा फिर बोलेगा, देखें फीचर्स

यह सुविधा Google Workspace Business Standard, Business Plus, Enterprise Standard, Enterprise Plus, Education Plus और गैर-लाभकारी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। द वर्ज के अनुसार, यह Google वर्कस्पेस एसेंशियल, बिजनेस स्टार्टर, एंटरप्राइज एसेंशियल, एजुकेशन फंडामेंटल्स और फ्रंटलाइन के साथ-साथ जी सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

Share this article
click me!