Google CEO सुंदर पिचाई ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई दोनों दिग्गजों के बीच चर्चा

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को महान मीटिंग बताया है।  उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। गूगल सीईओ ने ट्वीट किया कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है।

Google CEO met PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीआईओ सुंदर पिचाई की मुलाकात सोमवार को हुई। दोनों नेताओं ने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। पिचाई ने जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने की बात कही है। इस मुलाकात को सुंदर पिचाई ने ग्रेट मीटिंग बताते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है। मोदी ने ट्वीट किया कि सुंदर पिचाई से मिलकर खुशी हुई। इनोवेशन, प्रौद्योगिकी और अन्य चीजों पर चर्चा हुई। यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया मानव समृद्धि और सतत विकास के लिए तकनीक का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखे।

पिचाई ने कही यह बात...

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को महान मीटिंग बताया है।  उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। गूगल सीईओ ने ट्वीट किया कि आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है। हम आपके साथ मजबूत साझेदारी को जारी रखना चाहते हैं। हम भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं साथ ही सभी के लिए काम करने वाले खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की दिशा में काम करेंगे।

गूगल फॉर इंडिया इवेंट की शुरूआत

गूगल ने अपने Google For India 2022 इवेंट की शुरुआत सोमवार को की है। सोमवार को दिन के 12 बजे शुरू किए गए इस इवेंट में भाग लेने के लिए गूगल सीईओ सुदंर पिचाई भी पहुंचे हुए थे। भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने इस दौरान भारत के सूचना एवं तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। दोनों ने भारत में एआई व एआई आधारित साल्युशन्स को लेकर चर्चा की। तकनीकी क्षेत्र में गूगल के सहयोग पर भी सहमति बनी।

यह भी पढ़ें:

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना

Nora Fatehi मानहानि केस पर सुनवाई 21 जनवरी को, जैकलीन फर्नांडीज के अलावा 15 मीडिया हाउस हैं आरोपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts