
टेक डेस्क : पूरी दुनिया में आज शाम लगभग 5 बजे गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गई। गूगल की जीमेल सेवा, हैंगआउट और यूट्यूब समेत कई सेवाओं पर एरर (Gmail-Youtube Down) का पेज दिखने लगा। लगभग 45 मिनट तक सभी लोग परेशान हुए। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अब इस एरर को सॉल्व कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी इसी साल 20 अगस्त को जीमेल करीब सात घंटे तक ठप रहा था। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News