टीवी लेने जा रहे हैं थोड़ा रुक जाएं, Google ला रहा अपना TV, फ्री स्ट्रीमिंग चैनल सहित मिलेगा बहुत कुछ

प्रोटोकॉल की खबर के मुताबिक  गूगल टीवी पर उसके अपने टीवी चैनल लॉन्च किए जाएंगे। ये सभी चैलन यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध होंगे।  इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं  देना होगा। वहीं गूगल टीवी में विशेष लाइव टीवी का ऑप्शन दिया जाएगा। इस मेन्यू में कस्टमर अपनी पसंद के चैनल चुन सकेंगे। 

टेक डेस्क।  गूगल ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे हर इंटरनेट यूजर्स इस्तेमाल करता है। लाइव टीवी देखेने के लिए भी हम गूगल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अब गूगल जब अपना टीवी ला रहा है तो इस पर कई सारे प्लेटफॉर्म एक ही जगह मौजूद होंगे, कुल मिलाकर कहा जाए तो टीवी और इंटरनेट की दुनिया एक हो जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि गूगल अपना टीवी पहली बार लेकर आ रहा हो, इससे पहले  गूगल ने अपना एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म, Google TV लॉन्च किया था, ये  क्रोमकास्ट और स्मार्ट टीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ जॉइंट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो  Google TV पर उसके अपने फ्री चैनल्स होंगे।

गूगल पर मिलेंगे ढेर सारे फ्री टीवी चैनल 
गूगल के अपने एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म को लेकर प्रोटोकॉल ने एक रिपोर्ट शेयर की है। प्रोटोकॉल की खबर के मुताबिक  गूगल टीवी पर उसके अपने टीवी चैनल लॉन्च किए जाएंगे। ये सभी चैलन यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध होंगे।  इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं  देना होगा। वहीं गूगल टीवी में विशेष लाइव टीवी का ऑप्शन दिया जाएगा। इस मेन्यू में कस्टमर अपनी पसंद के चैनल चुन सकेंगे। ये  चैनल्स ओवर-द-एयर प्रोग्रॉमिंग के साथ उपलब्ध होंगे। इसके लिए एक अंटीना की जरुरत होगी जो टीवी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 
नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
गूगल की इस शानदार स्मार्ट टीवी के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रोटोकाल की रिपोर्ट के मुताबिक दीवाली सीजन में ही इस टीवी के बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। वहीं कुछ मीडिया की रिपोर्टस की मानें तो इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल गूगल इस प्लेटफॉर्म के लिए अपने  पार्टनर्स से डील कर रहा है। उसके  पार्टनर्स भी स्मार्ट टीवी निर्माता हैं, ऐसे में ये सभी लोग अपना हित  भी जरूर देखेंगे, ऐसे में निश्चित तौर पर इसमें समय लग सकता है। हालांकि गूगल अपनी रिसर्च और स्मार्ट टीवी लाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। 
स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म रोकूसे होगा कॉम्प्टीशन 
गूगल के पहले  स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म रोकू  भी यूजर्स को ऐसा टीवी उपलब्ध करा  रहा है। इसमें दर्शकों को 200 प्लस फ्री चैनल, हजारों शोज और फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लाखों यूजर्स मौजूद हैं। हालांकि गूगल के यूजर्स की संख्या करोड़ों में हैं, ऐेसे में उसकी अप्रोच भी अलग और बेहतर होगी। दर्शकों  को गूगल टीवी का बेसब्री से इंतजार है। यदि दीवाली के पहले ये टीवी लॉन्च होता है तो भारत के टीवी मार्केट में जबरदस्त मांग हो सकती है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास