Google का ये नया फीचर अब यूजर को डॉक्टरों की अपॉइंटमेंट लेने में करेगा मदद, जानिए कैसे करेगा काम

Published : Mar 26, 2022, 12:06 PM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 12:16 PM IST
Google का ये नया फीचर अब यूजर को डॉक्टरों की अपॉइंटमेंट लेने में करेगा मदद, जानिए कैसे करेगा काम

सार

Google ने CVS में MinuteClinic और फीचर के शुरुआती रोल आउट के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूलर (More Appointment Schedulers) के साथ मिलकर काम किया है। यह शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

टेक डेस्क. Google ने अपने यूजर के लिए नई फीचर शुरू की है जिसकी मदद से आप गूगल पर सर्च करके आप डॉक्टर को अपॉइंटमेंट कर सकते हैं। टेक दिग्गज ने CVS में MinuteClinic और फीचर के शुरुआती रोल आउट के लिए अधिक अपॉइंटमेंट शेड्यूलर के साथ मिलकर काम किया है। यह फीचर आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा और शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- इंतज़ार खत्म ! 31 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

गूगल सर्च से अपॉइंटमेंट कर पाएंगे डॉक्टर 

यदि यूजर डॉक्टर या हेल्थ प्रोवाइडर के ऑफिस की खोज करता है तो यह सुविधा अगली उपलब्ध अपॉइंटमेंट की तारीख दिखाएगी। वे बस "Book" बटन पर टैप कर सकते हैं जो उन्हें तीसरे थर्ड पार्टी की साइट पर ले जाएगा जहां वे नियुक्ति कर सकते हैं।  टेक दिग्गज ने कहा कि यह फीचर शुरुआत में यूएस मार्केट के लिए ही उपलब्ध होगा। भारत में यह फीचर उपलब्ध होगा या नहीं इस पर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो

कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी के ब्लॉग के अपने ब्लॉग में कहा है की , "हालांकि हम अभी भी इस सुविधा को शुरू करने के शुरुआती चरण में हैं, हम भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें सीवीएस में MinuteClinic और अन्य शेड्यूलिंग सोलुशन प्रोवाइडर शामिल हैं। हम फीचर, फंक्शन और भागीदारों के अपने नेटवर्क का विस्तार करने की उम्मीद करते हैं, ताकि हम लोगों को उनकी ज़रूरत की देखभाल प्राप्त करना आसान बना सकें।"

ये भी पढ़ें-Samsung ने चोरी छिपे इंडिया में लॉन्च किया Galaxy A53 स्मार्टफोन, धांसू कैमरे के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

YouTube ने भारत में हेल्थ फीचर की घोषणा की

Google ने भारत में यूजर के लिए कुछ YouTube हेल्थ इंफॉर्मेशनल पैनल की घोषणा की है। YouTube के पास अब भारत में हेल्थ सोर्स इनफार्मेशन पैनल (Health Source Information) और हेल्थ कंटेंट शेल्फ़ फीचर (Health Content Self Feature) हैं। हेल्थ सोर्स इंफॉर्मेशन पैनल फीचर ओरिजिनल सोर्सेज से वीडियोज को आइडेंटिफाई करेगा और उन्हें लेबल करेगा। YouTube का हेल्थ कंटेंट शेल्फ फीचर सर्च रिजल्ट में ऑथोरिटेटिव सोर्सेज के वीडियो को हाइलाइट करता है। 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स