Google का नया स्मार्टफोन Pixel 5 लॉन्च हो सकता है 30 सितंबर को, जानें कीमत और फीचर्स

गूगल (Google) जल्द अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 5 (Google Pixel 5) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।

टेक डेस्क। गूगल (Google) जल्द अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 5 (Google Pixel 5) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। ट्विटर पर इस फोन की कुछ फोटोज लीक हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

कीमत
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में इस फोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 51 हजार रुपए) होगी। एप्पल इनसाइडर जॉन प्रोसर के मुताबिक, पिक्सल 5 128 जीबी स्टोरेज की कीमत पिक्सल 4A 5G (Google Pixel 4A 5G) की मुकाबले में 200 डॉलर ज्यादा होगी। इसके साथ ही Google Pixel 5 के प्री-ऑर्डर 8 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Latest Videos

यह जानकारी आई सामने 
वोडाफोन जर्मनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सल 5 की कीमत 630 डॉलर (करीब 46 हजार रुपए) होगी। गूगल पिक्सल में SD765G SOC प्रोसेसर लगा है। यह फोन पहली बार किसी 5G रेडी फोन के साथ डेब्यू कर रहा है। इस पिक्सल फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले होने का अनुमान है।

गूगल लॉन्च कर चुका है यह फोन
गूगल ने हाल ही अपना नया फोन Google Pixel 4a भी लॉन्च किया है। Google Pixel 4a के 6 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल को अमेरिका में 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपए) में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन के 4G वेरियंट के अलावा 5G वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। 5G वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 37,000 रुपए) है।

सामने आए ये फीचर्स
गूगल के पिक्सल 5 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज के OLED पैनल के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। कुछ समय पहले यह दावा किया गया था कि पिक्सल के डिवाइस को 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?