घर से बाहर गए हैं तो परेशान न हों दिव्यांग लोग, गूगल बताएगा कहां है आपके लिए बेस्ट जगह

आम तौर पर बाहर जाने पर परेशानी का सामना करने वाले दिव्यांगजनों के लिए राहत भरी खबर है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दिव्यांगों को ध्यान में रखकर एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम एसेसबल प्लेस(Accessible Places)है। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 4:55 AM IST / Updated: May 23 2020, 10:31 AM IST

टेक डेस्क. आम तौर पर बाहर जाने पर परेशानी का सामना करने वाले दिव्यांगजनों के लिए राहत भरी खबर है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दिव्यांगों को ध्यान में रखकर एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम एसेसबल प्लेस(Accessible Places)है । इस एप के जरिये दिव्यांगों का खासा लाभ होने वाला है। दरअसल ये एप दिव्यांगों को बताएगा कि उनकी व्हीलचेयर के लिए कौन सा स्थान उपयुक्त है। यही नही इस एप के जरिये उन्हें ये भी पता चलेगा कि किस होटल में व्हीलचेयर के प्रवेश की सुविधा है।

गूगल द्वारा जारी किए आगे इस फीचर से दिव्यांगों को गूगल मैप पर व्हीलचेयर के लिए अनुकूल स्थान की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा दिव्यांग इस फीचर के जरिए यह भी पता लगा सकेंगे कि कौन-से होटल या फिर रेस्टोरेंट में व्हीलचेयर के प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। अभी इस फीचर को ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूके और अमेरिका में जारी किया गया है। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में जारी करेगी।  

130 मिलियन दिव्यांग कर रहे व्हीलचेयर का यूज 
गूगल का कहना है कि करीब 130 मिलियन ऐसे दिव्यांग हैं, जो इस समय व्हीलचेयर का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में हमारा लेटेस्ट एसेसबल प्लेस फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा। इसके जरिए व्हीलचेयर यूजर्स को घर बैठे ही जानकारी मिल जाएगी कि उनके आस-पास व्हीलचेयर के लिए अनुकूल स्थान कौन-से हैं। कंपनी ने आगे कहा है कि इस फीचर को तैयार करने में हमारी मदद करीब 120 मिलियन लोकल गाइड ने की हैं। 

ऐसे एक्टिवेट होगा ये फीचर 
गूगल के नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को गूगल मैप्स की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद एसेसबिलिटी(Accessibility)के सेक्शन में जाकर एसेसबल प्लेस विकल्प को ओपन करें। जैसे ही यह फीचर एक्टिवेट होगा, तो यूजर्स को गूगल मैप्स व्हीलचेयर के लिए सारे अनुकूल स्थान की दिखाई देने लगेंगे।

Share this article
click me!