आवाज़ से कंट्रोल होने वाला Hisense 4K Google TV लॉन्च, रिमोट की नहीं पड़ेगी जरूरत, कीमत भी बेहद कम

Hisense A6H Series 4K Google TV चार स्क्रीन साइज में आता है। 43 इंच डिस्प्ले वाले इसके बेस मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है। स्मार्ट टीवी भी 50-इंच, 55-इंच और 75-इंच स्क्रीन के साथ आता है।

टेक डेस्क. Hisense ने भारत में एक नया बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। कंपनी की नई Hisense A6H सीरीज 4K Google TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह Amazon Prime Day पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के हिस्से के रूप में, कंपनी ने कुछ ऑफर्स की घोषणा की है जिनका लाभ अमेज़न पर प्राइम डे सेल के दौरान उठाया जा सकता है। नई Hisense स्मार्ट टीवी सीरीज चार अलग-अलग स्क्रीन आकारों में आती है। टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल में 75-इंच 4K डिस्प्ले है। Hisense भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी पर तीन साल तक की वारंटी भी दे रहा है। आइए एक नजर डालते हैं Hisense A6H Series 4K Google TV की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर।

भारत में Hisense A6H Series 4K Google TV की कीमत

Latest Videos

Hisense A6H Series 4K Google TV चार स्क्रीन साइज में आता है। 43 इंच डिस्प्ले वाले इसके बेस मॉडल की कीमत 29,990 रुपये है। स्मार्ट टीवी भी 50-इंच, 55-इंच और 75-इंच स्क्रीन के साथ आता है। 23 जुलाई से शुरू होने वाली अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान सभी चार वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Hisense भारत में अपने ग्राहकों के लिए मानक एक साल की वारंटी के शीर्ष पर दो साल की अतिरिक्त वारंटी भी दे रहा है।

Hisense A6H Series 4K Google TV की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Hisense A6H Series 4K Google TV Google TV के सपोर्ट के साथ आता है, जो आप जो देखते हैं उसके आधार पर कंटेंट को क्यूरेट करता है। इसमें एक ऐसा फीचर है जहां टीवी आपके मोबाइल फोन से चलते-फिरते भी आपकी सभी कंटेंट को एक लिस्ट में जोड़ने के लिए एक वॉचलिस्ट बनाता है। टीवी Apple AirPlay और Apple Home Kit को भी सपोर्ट करता है। हिसेंस स्मार्ट टीवी रिमोट की आवश्यकता के बिना आपकी आवाज के साथ टीवी को कंट्रोल करने के लिए फार फील्ड वॉयस कंट्रोल का भी सपोर्ट  करता है। यह ऑटो लो लेटेंसी मोड (एएलएम) जैसी गेमिंग सुविधाओं का भी सपोर्ट करता है। यदि आपको अपना रिमोट नहीं मिल रहा है, तो टीवी रिमोट फाइंडर फीचर के साथ आता है जो आपके टीवी रिमोट के गुम होने पर उसका पता लगाने में आपकी मदद करता है। टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के लिए भी सपोर्ट है।

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

Noise ColorFit Pro 2 से BoAt Xtend: ये है भारत में 3,000 रुपए से कम कीमत वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result