भारत में Google मोबाइल सर्विसेज और प्ले स्टोर के बिना ही आएगा Honor 9X pro, ये है वजह

Published : Mar 16, 2020, 04:06 PM ISTUpdated : Mar 16, 2020, 04:07 PM IST
भारत में Google मोबाइल सर्विसेज और प्ले स्टोर के बिना ही आएगा Honor 9X pro, ये है वजह

सार

स्मार्टफोन विनिर्माता ऑनर ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल फोन को मार्च के अंतिम सप्ताह से भारत में गूगल मोबाइल सर्विसेज के बिना ही बेचने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: स्मार्टफोन विनिर्माता ऑनर ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल फोन को मार्च के अंतिम सप्ताह से भारत में गूगल मोबाइल सर्विसेज के बिना ही बेचने का निर्णय लिया है। चीन सहित कुछ देशों के साथ प्रौद्योगिकी व्यापार पर अमरीकी पाबंदी के चलते उसे इस तरह की बाजार रणनीति अपनायी है।

हुआवेई एंड ऑनर इंडिया के उपभोक्ता कारोबार समूह के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने कहा कि हॉनर 9एक्स प्रो भारत में कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जिसमें हुआवेई मोबाइल सर्विसेज होगा। हुआवेई गूगल ऐप्स के विकल्प के तौर पर एक अरब डॉलर के निवेश से अपना मोबाइल सर्विसेज विकसित कर रही है।

ऑनर के स्मार्टफोन में नहीं होगा गूगल प्ले स्टोर 

पेंग ने कहा, ‘‘ऑनर 9एक्स प्रो पहला ऑनर स्मार्टफोन होगा जिसमें गूगल प्ले स्टोर नहीं होगा और इसकी जगह हुआवेई ऐप गैलरी होगा। यह दुनिया के शीर्ष तीन ऐप स्टोर में एक है। हमने पिछले महीने वैश्विक स्तर पर 9एक्स प्रो को ऑनलाइन लांच किया है और इस महीने के अंत तक भारत में इसे लाने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।’’

कंपनी का दावा है कि हुआवेई ऐप गैलरी से 10 लाख डेवलपर जुड़े हैं। कंपनी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल जारी रखेगी, क्योंकि यह एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है और किसी भी कंपनी द्वारा इस्तेमाल के लिये उपलब्ध है। ऑनर एंड्रॉयड पर आधारित अपना ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?