WhatsApp बनता है सबसे बड़ा स्टोरेज चोर
मोबाइल स्टोरेज भरने में WhatsApp की भूमिका सबसे बड़ी होती है। ग्रुप्स में आने वाले वीडियो, मीम्स, फोटो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट बिना पता चले फोन में सेव हो जाते हैं।
WhatsApp खोलें, Settings → Storage and Data → Manage Storage में जाएं। यहां आपको साफ दिखेगा कि कौन-सा ग्रुप या किस तरह का मीडिया ज्यादा जगह ले रहा है। पुराने और बेकार वीडियो या फाइलें चुनकर आसानी से डिलीट की जा सकती हैं।
साथ ही Media Auto-Download का ऑप्शन बंद कर दें, ताकि आगे से बिना जरूरत की फाइलें अपने आप डाउनलोड न हों। सिर्फ इन दो स्टेप्स से कई यूजर्स को 5GB से ज्यादा स्टोरेज मिल जाती है।