अगर भूल गया है आपका Adhar Card, तो ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड

यदि आपने अपना आधार खो दिया है और अपनी नामांकन पर्ची भी खो दी है, तो चिंता न करें। आप यूआईडीएआई की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके अपना ईआईडी प्राप्त कर सकते हैं। आप अपना ईआईडी या आधार नंबर ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

टेक डेस्क.आधार कार्ड (Adhar Card) भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र है। इसमें एक अद्वितीय 12-अंकीय संख्या मुद्रित होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (AAI) द्वारा जारी किया जाता है। यह नंबर भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। इंडिया पोस्ट और यूआईडीएआई द्वारा प्राप्त, ई-आधार की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार, और भौतिक प्रति दोनों समान रूप से मान्य हैं। आधार नंबर जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले आधार कार्ड का ई-संस्करण डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की थी, जिसे आपको खुद प्रिंट करना होता था। हालांकि अब नई सुविधा के तहत प्रिंटेड आधार कार्ड आपके घर आ जाएगा। इसके लिए आपसे 50 रुपए लिए जाएंगे।

अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है तो उसे वापस पाने का तरीका यहां बताया गया है:

Latest Videos

स्टेप 1: सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: स्क्रीन में सबसे ऊपर आपको आधार डाउनलोड करने के तीन विकल्प दिखाई देंगे। पहला विकल्प 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। दूसरा नामांकन आईडी दर्ज करना होगा, और तीसरा वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद इनमें से कोई भी आईडी या नंबर डालकर आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड हो जाएगा।

स्टेप 4: डिटेल्स भरने के बाद इमेज में दिए गए कैरेक्टर्स को टाइप करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: यह वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसे आपने अपने आधार कार्ड में दर्ज किया है।

स्टेप 6: Verify OTP पर क्लिक करने पर आपको अपना आधार नंबर SMS के जरिए मिल जाएगा।

स्टेप 7: अब, अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। फिर सर्वे पूरा होने के बाद Verify & Download ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करें।

स्टेप 8: इसके बाद आपके आधार कार्ड की ई-कॉपी आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

Amazon पर चल रहा बंपर सेल, Xiaomi, OnePlus स्मार्टफोन पर पाएं 4 हजार रुपए तक की छूट

Apple के अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 2022 की डिजाइन होगी पुरानी, मिलेगा 5G का सपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश