WhatsApp पर भेजना चाहते हैं किसी को High Quality फोटो तो बस अपनाये ये धांसू तरीका

Published : Jan 03, 2022, 10:42 AM IST
WhatsApp पर भेजना चाहते हैं किसी को High Quality फोटो तो बस अपनाये ये धांसू तरीका

सार

इस आर्टिकल में आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे किसी भी दोस्त या परिवार के मेंबर को हाई क्वालिटी इमेज (High Quality Image) व्हाट्सएप्प पर आसानी से भेज सकते हैं।

टेक डेस्क. WhatsApp निस्संदेह आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनिया भर के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और अपने रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को मैसेज भेजते हैं। आप अन्य लोगों को फोटो, वीडियो या स्टिकर भेजते हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई बार आप व्हाट्सएप पर जो इमेज भेजते हैं उसकी क्वालिटी कंप्रेस हो जाती है। फोटो हाई क्वालिटी में रिसीवर के पास नहीं जाता है।तकनीकी दिग्गज फाइलों के तेजी से ट्रांसफर के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से लगभग 70 प्रतिशत इमेज क्वालिटी को कंप्रेस करते हैं। इस आर्टिकल में आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे किसी भी दोस्त या परिवार के मेंबर को हाई क्वालिटी इमेज व्हाट्सएप्प पर आसानी से भेज सकते हैं।

क्वालिटी को कम किए बिना व्हाट्सएप इमेज भेजने का तरीका 

स्टेप 1- अपना WhatsApp अकाउंट खोलें और उस कॉन्टैक्ट को खोलें जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं।

स्टेप 2- चैट स्क्रीन में सबसे नीचे आपको कैमरा आइकन के बगल में एक पेपर क्लिप जैसा आइकन दिखाई देगा।

स्टेप 3- पेपर क्लिप आइकन पर क्लिक करें, आइकन की एक लिस्ट दिखाई देगी।

स्टेप 4- अब Documents ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- इसके बाद, उस फोटो का चयन करें जिसे आप अपने फोन से दस्तावेज़ के रूप में भेजना चाहते हैं।

स्टेप 6-  'ब्राउज आदर डॉक्यूमेंट' विकल्प पर क्लिक करें यदि आपको फोटो नहीं मिल रहा है।

स्टेप 7- इसके बाद टैप करें

स्टेप 8- फ़ोल्डरों के माध्यम से से उस फ़ोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हैं तो उसे चुनें।

स्टेप 9- सेंड बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- 

Boat इंडिया में जल्द ला रहा धांसू Eardopes, 5 मिनट की चार्ज में सुन पाएंगे 1 घंटे तक म्यूजिक

नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

इंडिया में जल्द दस्तक देगा Xiaomi 12 सीरीज स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स