HP Chromebook X360 14a : इंडिया में स्टूडेंट के लिए लॉन्च हुआ 360 डिग्री तक घुमने वाला लैपटॉप, देखें खास फीचर

HP ने आज इंडिया में स्टूडेंट के लिए HP Chromebook x360 14a लॉन्च किया है।  लैपटॉप की खास फीचर ये है की इसकी डिस्प्ले को   360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।  इसे खासकर  4 से 15 साल के स्कूली छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। 

Anand Pandey | / Updated: Apr 13 2022, 12:00 AM IST

टेक डेस्क. HP ने भारत में एक नया क्रोमबुक लॉन्च किया है। क्रोमबुक x360 14a को Intel Celeron N4010 के साथ लॉन्च किया गया है और भारत में इसकी कीमत 30,000 रुपए से कम है। कंपनी ने इसी लैपटॉप को पहले ही AMD 3015Ce प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। इसने अब वही क्रोमबुक इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। एचपी का कहना है कि क्रोमबुक पोर्टफोलियो को 4 से 15 साल के स्कूली छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइए जानते हैं HP Chrome बुक x360 14a की भारत में कीमत, फीचर्स पर एक नजर डालें। 

ये भी पढ़ें-ये हैं टॉप 5 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन जिन्हे आप 30 हजार रुपए के अंदर ले सकते हैं

HP Chromebook x360 14a  भारत में कीमत

Intel Celeron प्रोसेसर वाला HP Chromebook x360 14a भारत में 29,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों- मिनरल सिल्वर, सिरेमिक व्हाइट और फॉरेस्ट टील में उपलब्ध है।

HP Chromebook x360 14a फीचर्स

एचपी क्रोमबुक x360 14a एक एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन टच जेस्चर को सपोर्ट करती है और 81% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करती है। Chrome बुक x360 14a एक x360 काज को स्पोर्ट करता है जिसके द्वारा आप स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं और इसे टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो कॉल के लिए, सामने की तरफ एक चौड़ा कैमरा है और क्रोमबुक का वजन लगभग 1.49 किलोग्राम है। HP Chrome बुक X360 14a एक Intel Celeron N4010 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5 शामिल है।

ये भी पढ़ें-Flipkart पर शुरू हो चुका है गर्मी का सबसे बड़ा Sale, इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

मिलेगी 14 घंटे की नॉनस्टॉप बैटरी 

HP Chrome बुक x360 14a में Google "Everything" की के साथ एक पूर्ण आकार का कीबोर्ड है। एचपी का दावा है कि x360 14a 14 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस डिवाइस के साथ आपको एक साल के लिए 100GB की Google क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त मिलती है। क्रोमबुक x360 14a क्रोम ओएस के साथ प्री-लोडेड आता है, जिसका मतलब है कि गूगल असिस्टेंट सहित सभी गूगल ऐप्स के लिए नेटिव सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें-ये 5 टिप्स आपके AC के बिल को कर देंगे आधा, टेंशन फ्री दिन-रात करें इस्तेमाल

Share this article
click me!