अमेजन (Amazon) की 16 अक्टूबर से होने वाली ग्रेट इंडियन सेल (Great Indian Sale) में iPhone 11 की खरीद पर खास छूट दी जा रही है।
टेक डेस्क। अमेजन (Amazon) की 16 अक्टूबर से होने वाली ग्रेट इंडियन सेल (Great Indian Sale) में iPhone 11 की खरीद पर खास छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत 54,900 रुपए कीमत वाले इस फोन को 45,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, 64 GB वाला वेरियंट डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपए में मिलेगा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन 45,999 रुपए में ही मिलेगा।
2 हजार रुपए का डिस्काउंट
बैंक ऑफर्स में 64 GB वाले iPhone 11 की खरीद पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल 16 अक्टूबर से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो रही है। नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल एक दिन बाद शुरू होगी।
iPhone 12 आने के बाद कम हुई कीमत
एप्पल ने iPhone 12 के लॉन्च होने के बाद iPhone 11 की कीमत को कम किया है। अब iPhone 11 की शुरुआती कीमत 54,900 रुपए हो गई है। इसके साथ ही कंपनी ने iPhone11, iPhone XR और iPhone SE 2020 की कीमतों में भी कमी की है। iPhone 12 की सीरीज को कंपनी ने 69,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 11 एप्पल के A13 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। फोन में थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन दिया गया है। इस फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अल्ट्रा वाइड और वाइड लेंस दिए गए हैं। इस कैमरा सेटअप के 30fps पर 4K रेजोल्यूशन वाले वीडियो शूट किए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह डिस्प्ले नॉच के अंदर लगा है। फोन में 3,110mAh की बैटरी लगी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन iOS13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।