फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो कम रेंज में ले आइए ये स्मार्टफोन, मिल रही 1500 रुपए तक की छूट

Realme 8s 5G  मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर पर वर्क करता है, ये पहला मोबाइल है जिसमें ये तकनीक इस्तेमाल की जा रही है।  बैक साइड कैमरा बम्प और स्लिम बेजल के साथ सामने की तरफ एक पंच-होल सेल्फी सेंसर इसको खास बनाता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है।

टेक डेस्क । Realme 8s 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है।  कंपनी ने 13 सितंबर को अपने इस शानदार स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बीते सप्ताह Realme 8i के साथ लॉन्च किया था।  Realme 8s की आज दिन के 12 बजे Flipkart और Realme.com के साथ  अन्य प्लेटफॉर्म में सेल शुरु हो गई है। Realme 8 5G 128 GB, 8 GB RAM, Supersonic Blue, Smartphone  रिलायंस  डिजीटल में  18,499 में उपलब्ध है। realme 8 5G (Supersonic Blue, 128 GB)  (4 GB RAM) फ्लिपकार्ट पर 16,499 में उपलब्ध है। Realme 8s 5G (Universe Blue, 128GB, 8GB RAM) अमेज़न पर 22,999 में उपलब्ध है।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं परचेस

Latest Videos

 इसे ऑनलाइन के साथ सिलेक्टेड ऑफलाइन रिटेल्स से भी परचेस कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदी पर आपको बैंक ऑफर्स के साथ डिस्काउंट भी मिल रहा है। 500 रुपये HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के साथ आप इस फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर ये स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है।

मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर पर वर्क करता है

रियलमी 8s 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर पर वर्क करता है, बता दें कि ये पहला मोबाइल है जिसमें ये तकनीक इस्तेमाल की जा रही है।  बैक साइड कैमरा बम्प और स्लिम बेजल के साथ सामने की तरफ एक पंच-होल सेल्फी सेंसर इसको खास बनाता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मौजद है। इसका रेजोल्यूशन 2400*1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 

फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त फीचर हैं मौजूद

इस फोन में 600 निट्स ब्राइटनेस पीक के साथ, तेज लाइट में भी स्क्रीन पर पिक क्लियर शो होती है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64mp का प्राइमरी सेंसर और ब्लैक एंड व्हाइट और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दो 2mp सेंसर  मौजूद हैं।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16mp का सेल्फी सेंसर भी इस फोन में मिलता है।  डिवाइस गेमिंग के लिए भी ये एक बेहतर फोन है। Realme 8s 5G स्मार्टफोन 5जी सिम स्लॉट पर बेहतर कनेक्टिविटी देता है। रियलमी 8s 5जी प्लस डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय और एसए/एनएसए डुअल नेटवर्किंग मोड को सपोर्ट करता है, जो ग्लोबल मेनस्ट्रीम नेटवर्क बैंड्स को कवर करता है। 

 स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है।  इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल उपलब्ध हैं।  इसमें 5000mAh बैटरी दी गई  है, जो इसे लंबे समय  तक चार्ज रखती है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज