फोन पानी में गिरने के बाद किन बातों का रखना चाहिए ध्यान और कैसे करें ठीक, जानें

आज के इस टैक्निकल दौर में लोगों के बीच स्मार्टफोन्स का क्रेज काफी ज्यादा देखने के लिए मिलता है। हर कोई अपने बजट के हिसाब से बेस्ट फोन खरीदता है। जब कोई अपना पसंदीदा नया फोन खरदीता है तो उसकी खुशी कई दिनों तक रहती है। हालांकि, कई बार जरा सी लापरवाही हमें परेशानी में भी डाल देती है। कभी-कभार हमारी लापरवाही या फिर एक गलती की वजह से फोन पानी में गिर जाता है सारी खुशी पानी में मिल जाती है और नुकसान हो जाता है। इसके अलावा बारिश में भी अगर फोन भीग जाए तो भी परेशानी हो जाती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 11:43 AM IST / Updated: Apr 10 2021, 04:34 PM IST

टेक डेस्क. आज के इस टैक्निकल दौर में लोगों के बीच स्मार्टफोन्स का क्रेज काफी ज्यादा देखने के लिए मिलता है। हर कोई अपने बजट के हिसाब से बेस्ट फोन खरीदता है। जब कोई अपना पसंदीदा नया फोन खरदीता है तो उसकी खुशी कई दिनों तक रहती है। हालांकि, कई बार जरा सी लापरवाही हमें परेशानी में भी डाल देती है। कभी-कभार हमारी लापरवाही या फिर एक गलती की वजह से फोन पानी में गिर जाता है सारी खुशी पानी में मिल जाती है और नुकसान हो जाता है। इसके अलावा बारिश में भी अगर फोन भीग जाए तो भी परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर आपका फोन गीला हो जाए या उसमें पानी चला जाए तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं,  जिससे की आप अपना फोन ठीक कर सकते हैं।  

फोन के पानी में गिरने के बाद क्या नहीं करना चाहिए? 

1- सबसे पहले अगर आपके फोन में पानी चला जाए तो फोन को ऑन करने की कोशिश बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। कई बार लोग फोन को पानी से निकालने के बाद सबसे पहले चेक करने के लिए ऑन-ऑफ करके देखते हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। बार-बार फोन ऑन-ऑफ करने से आपका फोन खराब हो सकता है।

2- दूसरी महत्वपूर्ण बात फोन को पानी से निकालने के बाद उसे चार्ज करने की कभी गलती ना करें। इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे कभी-कभार फोन की आईसी के खराब हो जाने का आशंका होती है।

3- फोन अगर गीला हो जाए या पानी में भीग जाए तो उसे सुखाने के लिए अक्सर लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, जो कि कभी नहीं करना चाहिए। हेयर ड्रायर काफी गर्म हवा देता है जिससे फोन के पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

4- तेज हवा से फोन को न सुखाएं इससे और भी पार्टस् खराब हो सकते हैं। कई बार हवा से पानी दूसरे सूखे हिस्से में भी पहुंच जाता है।

फोन में पानी जाने के बाद कैसे करें उसे ठीक?

1- अगर आपके फोन में पानी चला गया है या पानी से निकालने के बाद भी ऑन है तो सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कर दें।

2- अब अपने फोन से सिमकार्ड और माइक्रो-एसडी कार्ड को रिमूव कर दें। अगर बैटरी निकल सकती है, तो उसे भी निकाल दें या नॉन रिमूवेबल बैटरी को किसी शॉप पर जाकर निकलवा लें।

3- अब किसी कपड़े से फोन में दिख रहे पानी को पूरी तरह से सूखा दें।

4- अब आप फोन को चावल की बोरी या डब्बे के अंदर घुसाकर छोड़ दें। ध्यान रहे फोन पूरी तरह से चावल से कवर हो जाना चाहिए।

5- अब इसे चावल के अंदर कम से कम 24 घंटे रहने दें। इसके बाद चेक करें कि फोन ऑन हो रहा है या नहीं?

अगर किसी वजह से आपका फोन ऑन नहीं हो रहा है तो बैटरी खराब हो सकती है। आप किसी प्रोफेशनल से चेक करवा सकते हैं। अगर ऑन हो गया है तो म्यूजिक या वीडियो चलाकर फोन के स्पीकर्स कर लें। अगर सभी चल रहा है तो फोन बिल्कुल ठीक है। आप चाहें तो फोन को पानी से बचाने के लिए वॉटर रेसिस्टेंट कवर भी लगवा सकते हैं। इससे आपका फोन काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। 

Share this article
click me!