पिछले साल नवंबर में करीब 17 लाख भारतीय अकॉउंट को बैन किया गया था। अगर दिसंबर महीने की तुलना करें तो इसमें 3 लाख की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
टेक डेस्क. WhatsApp दिसंबर के लिए अपनी नई मासिक भारत रिपोर्ट लेकर सामने आया है जहां उसने 20 लाख से अधिक भारतीय अकॉउंट पर प्रतिबंध लगाने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में करीब 17 लाख भारतीय अकॉउंट को बैन किया गया था। अगर दिसंबर महीने की तुलना करें तो इसमें 3 लाख की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये रिपोर्ट भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के अनुसार जारी की जाती हैं। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि इन रिपोर्टों में भारत में यूजर से प्राप्त शिकायतों के जवाब में व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी है। भारत के कानूनों या व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए रोकथाम और पता लगाने के लिए ऐसे अकॉउंट को हमेशा के लिए बैन कर देता है।
शिकायत मिलने पर बैन किए 20 लाख से भी ज्यादा अकॉउंट
नई रिपोर्ट 1 दिसंबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक की अवधि की जानकारी को कैप्चर करती है। महीने के दौरान WhatsApp को कुल 528 शिकायत रिपोर्ट मिलीं। व्हाट्सएप ने पुष्टि की कि उसने भारत में कुल 20,79,000 अकॉउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्हाट्सएप +91 फोन नंबर के जरिए किसी अकाउंट की पहचान भारतीय के तौर पर करता है। व्हाट्सएप के दुरुपयोग का पता लगाने के लिए तीन चरणों में काम करता है - रजिस्ट्रेशन पर, मैसेजिंग के दौरान और नेगेटिव प्रतिक्रिया के जवाब में। व्हाट्सएप्प का कहना है कि यूजर द्वारा किये गए रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्रतिक्रिया प्राप्त करता है और फिर बाद में अकॉउंट को बैन कर देता है।
पहले से रोज बढ़ रहे अकॉउंट बैन होने के आंकड़े
दिसंबर 2021 की तरह WhaysApp ने अक्टूबर 2021 में प्लेटफॉर्म पर 20 लाख से अधिक भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंधित अकॉउंट की संख्या सितंबर 2021 में 22 लाख से अधिक भारतीय खातों की थी। जबकि अगस्त 2021 में, व्हाट्सएप ने फिर से कुल 20,70,000 भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। व्हाट्सएप ने 16 जून से 31 जुलाई तक भारत में 30 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें-
इसी महीने इंडिया में लॉन्च होगा Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन Moto Edge 30 Pro, देखें फीचर्स और कीमत
WhatsApp यूजर ध्यान दे ! गलती से भी ना करें इस ऐप का इस्तेमाल, वरना लीक हो सकता है आपका डेटा
Flipkart Sale 2022: iPhone 13 Mini पर मिल रहा 4,500 रुपए का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा