दिल की धड़कन बढ़ाने आ रहा Moto G71 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले देखें कीमत और फीचर्स

कंपनी Moto G71 को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च करेगी। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, मोटोरोला मोटो G71 की भारत में कीमत 18,999 रुपए होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2022 11:16 AM IST

टेक डेस्क. Motorola भारत में Moto G71 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लीक और अफवाहों की एक लंबी कड़ी के बाद  कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। हालांकि अब Moto G71 की भारत कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। मोटोरोला ने वैश्विक बाजार में Moto G51, Moto G31 और Moto G71 और दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Motorola ने तीन फोन में से मोटो G51 और मोटो G31 को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया था। कंपनी Moto G71 को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च करेगी। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, मोटोरोला मोटो G71 की भारत में कीमत 18,999 रुपए होगी। उन्होंने फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिससे स्मार्टफोन की कीमत का पता चलता है। चीन में, स्मार्टफोन को 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए ¥ 1,699 (लगभग 20,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था, जबकि यूरोप में, फोन की कीमत 299.99 यूरो (लगभग 25,200 रुपए) थी।

Moto G71 की स्पेसीफिकेशन

Motorola के जल्द ही लॉन्च होने वाले मिड-रेंजर को वैश्विक बाजार में पहले ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया था। इसलिए हम जानते हैं कि फोन में क्या स्पेसीफिकेशन और फीचर्स होने वाला है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले  60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।  स्मार्टफोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ाया जा सकता है। Moto G71 भारत में स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है।

Moto G71 का कैमरा

अगर स्मार्टफोन की कैमरे पर नजर डालें तो Moto G71 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। Moto G71 में 5000mAh की बैटरी है और यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। मोटोरोला ने पहले Moto G31 और Moto G51 को एंट्री-लेवल और मिड-रेंज कैटेगरी में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें- 

CES 2022: Nokia ने लॉन्च किया बेहद शानदार 4G फ्लिप स्मार्टफोन, डिजाइन ने लूटा दिल, देखें कीमत और फीचर्स

BSNL ने चला बड़ा दाव, सिम पोर्ट कराते ही मिलेगा 5GB फ्री डेटा, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

आखिर क्या है 'GitHub' जो 'Bulli Bai' ऐप के विवाद का कारण बना, जानिए कैसे करता है काम

Share this article
click me!