चीनी कंपनी को टक्कर देने भारतीय कंपनी ने लॉन्च किए 3 टीवी, खबर सुन उड़ गई Xiaomi की नींदें

Shinco ने तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जो चीनी कंपनी Xiaomi से काफी बेहतर और सस्ती हैं। यह टीवी स्मार्ट होने के साथ - साथ सभी फीचर्स से लैस है। तीन नए स्मार्ट टीवी मॉडल - SO43AS, SO50QBT और SO55QBT है। SO43AS, 43 इंच का फुल-एचडी टीवी है, SO50QBT, 49 इंच का 4K UHD TV है, और SO55QBT, 55 इंच का 4K UHD TV है। SO43AS की कीमत 16,999 रुपए, शिंको SO50QBT की कीमत 24,250  रुपए और शिंको SO55QBT की कीमत  28,299 रुपए हैं।

टेक डेस्क : अगर आप भी खरीदना चाहते है, एक सस्ता, अच्छा और स्मार्ट टीवी तो अब आपको चाइनीज कंपनियों का रुख करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब भारतीय टीवी कंपनी Shinco ने तीन नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जो चीनी कंपनी Xiaomi से काफी बेहतर और सस्ती हैं। यह टीवी स्मार्ट होने के साथ - साथ सभी फीचर्स से लैस है। तीन नए स्मार्ट टीवी मॉडल - SO43AS, SO50QBT और SO55QBT है। SO43AS, 43 इंच का फुल-एचडी टीवी है, SO50QBT, 49 इंच का 4K UHD TV है, और SO55QBT, 55 इंच का 4K UHD TV है। शिंको कंपनी ने तीनों मॉडल अमेज़न प्राइम पर लॉन्च किए हैं और ये टीवी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदे जा सकते हैं। 

क्या है इन टीवी की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये टीवी काफी डिस्काउंट के साथ मिल रही है। शिंको SO43AS की कीमत 16,999 रुपए, शिंको SO50QBT की कीमत 24,250  रुपए और शिंको SO55QBT की कीमत  28,299 रुपए हैं। शिनको एसओ 43 एस, शिनको एसओ 50 क्यूबीटी, और शिंको एसओ 55 क्यूबीटी सिर्फ काले रंग में आती हैं और जैसा कि हमने बताया ये स्मार्ट टीवी अमेज़ॅन के माध्यम ही खरीदी जा सकती है।

Latest Videos

शिंको टीवी के फीचर्स क्या है 
SO43AS फुल HD स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले पैनल का रेज्यूलेशन 1920 x 1080 है। यह स्मार्ट टीवी Quantum Luminit टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है।  इस मॉडल में 1GB RAM और 8GB ROM के साथ Wi-Fi कनेक्टिविटी भी दी गई है। शिंको का SO50QBT 4K UHD स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले पैनल का रेज्यूलेशन 3840 x 2160 पिक्सल है, जो कि Quantum Luminit टेक्नोलॉजी और HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। इस टीवा में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ ब्लूटूथ और Wi-Fi कनेक्टिविटी दी गई है।  इस मॉडल में ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ बिल्ट-इन 20 वॉट स्पीकर दिए गए है।

इन टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि आपको कंटेंट डिस्कवरी इंजन के साथ 15 लाख से ज्यादा घंटे का कंटेंट मिलता है। टीवी मॉडल एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस से स्क्रीन मिररिंग के लिए ई-शेयर के साथ आते हैं। इसका उपयोग अपने स्मार्टफोन को एयर माउस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है। इन स्मार्ट टीवी में Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun Nxt, Jio Cinema और भी कई ऐप्स हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और यूट्यूब को Aptoide टीवी स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts