देश में लॉन्च हुए Infinix Hot 20 Series के दो फोन, 11 घंटे की गेमिंग पावर के साथ मिलेगी अनोखी कूलिंग

कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 20 5जी (Infinix Hot 20 5G) और इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले (Hot 20 Play) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये दोनों बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन मीडियाटेक के SOC द्वारा संचालित हैं और इनमें बड़ी बैटरी जैसे इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशंस हैं।

टेक न्यूज. Infinix Hot 20 Series Launch Price in India: चाइना बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने हाल ही में इंडिया में अपनी हॉट 20 सीरीज के तहत दो हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 20 5जी (Infinix Hot 20 5G) और इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले (Hot 20 Play) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये दोनों बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन मीडियाटेक के SOC द्वारा संचालित हैं और इनमें बड़ी बैटरी जैसे इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशंस हैं। इस खबर में हम पहले बात करेंगे इन दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिर जानेंगे इनकी कीमत के बारे में...

Infinix Hot 20 5G Specifications
डिस्प्ले -
180Hz के टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले। सेल्फी शूटर को एडजस्ट करने के लिए डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।
प्रोसेसर- डुअल सिम Infinix Hot 20 5G एंड्रॉइड 12-आधारित XOS 10.6 पर चलता है। इस हैंडसेट में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC द्वारा संचालित है, जो 4GB LPDDR4x रैम के साथ है।
कैमरा- फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस कैमरा यूनिट का नेतृत्व 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा किया जाता है। आगे की तरफ सिंगल LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के लिए ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी दिया गया है।
बैटरी- 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 125 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 11 घंटे का गेमिंग देती है।
खासियत- Gaming के दौरान Thermal Management के लिए स्मार्टफोन में Bionic Breathing Cooling Technology दी गई है। यह फोन के चिपसेट की गर्मी को दो मिनट के अंदर 5 डिग्री तक कम कर देता है।

Latest Videos

Infinix Hot 20 Play specifications
प्रोसेसर और स्टोरेज-
यह डुअल सिम फोन एंड्रॉइड 12-आधारित XOS 10.6 पर चलता है। इसके साथ ही यह Erdal Engine 3.0 से लैस है।
डिस्प्ले- 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.82-इंच HD + (720 x 1,640 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है।
कैमरा- इसमें 13-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरे हैं। सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। 
स्टोरेज- यह 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है जो 256GB तक विस्तार योग्य है। 4GB तक रैम जिसे 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। 
कनेक्टिविटी- ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे ऑप्शंस।
बैटरी- 6,000mAh की बैटरी है। यह एक DTS स्पीकर के साथ आता है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 3D साउंड एक्सपीरियंस देता है।

Infinix Hot 20 5G and Hot 20 Play Price in India: देश में जहां इनफिनिक्स Hot 20 5G के सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत मात्र 11,999 रुपए है। वहीं Infinix Hot 20 Play के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत मात्र 8,999 रुपए है।  दोनों ही हैंडसेट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।

Infinix Hot 20 5G and Hot 20 Play Availability in India: इनफिनिक्स के दोनों स्मार्टफोन देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जहां Infinix Hot 20 5G 9 दिसंबर से उपलब्ध होगा, वहीं Infinix Hot 20 Play की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी।

और पढ़ें...

Tesla ने लॉन्च किया सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्जिंग के बाद 805 किमी दौड़ेगा

Neuralink: सिर्फ सोचकर ही चला सकेंगे मोबइल या कंप्यूटर, 6 महीने बाद इंसानी दिमाग में चिप फिट करेंगे Elon Musk

अब Royal Enfield भी लेकर आएगी Electric Bike, कंपनी दे सकती है इसे Himalayan लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM