आ रहा कम बजट में शानदार फीचर्स के साथ Infinix Smart 6 स्मार्टफोन, कीमत जान खरीदने का करेगा मन

Published : Apr 24, 2022, 03:47 PM IST
आ रहा कम बजट में शानदार फीचर्स के साथ Infinix Smart 6 स्मार्टफोन, कीमत जान खरीदने का करेगा मन

सार

 Infinix Smart 6 फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन दोनों को सपोर्ट करेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर पोजिशन किया जाएगा।

टेक डेस्क. Infinix इस हफ्ते भारत में स्मार्ट 6 फोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने डिवाइस के लिए एक टीजर जारी किया है। स्मार्टफोन 27 अप्रैल को लॉन्च होगा और यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में पहले ही अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। Infinix Smart 6 भारतीय वेरिएंट अन्य बाजारों में लॉन्च किए गए वेरिएंट की तुलना में और ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।

 Infinix Smart 6 में क्या होगा खास 

फोन में 32GB से ऊपर 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। Infinix Smart 6 के बाकी स्पेसिफिकेशंस भारत के बाहर लॉन्च किए गए मॉडल के समान हो सकते हैं। टीजर से पता चला है कि फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज भी सेटअप किया गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है।

 Infinix Smart 6 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स 

  • फोन में 4GB तक LPDDR4X रैम मिलेगा जो 2GB डेडिकेटेड रैम और 2GB वर्चुअल रैम का कॉम्बिनेशन हो सकता है।
  • फोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ टॉप पर नॉच के साथ मिलेगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स होगी और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत होगा।
  • फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन दोनों को सपोर्ट करेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर पोजिशन किया जाएगा।
  • डिजाइन की बात करें तो, Infinix का दावा है कि फोन के बैक पैनल पर एंटीबैक्टीरियल मटेरियल मिलता है, जिसका मतलब है कि बैक पैनल पर सिल्वर आयन कोटिंग है।
  • फोन में डुअल कैमरा लेंस मिलेगा। प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का यूनिट होगा। दूसरा यूनिट 0.8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। स्क्वायर कैमरा मॉडल में एक फ्लैश भी होगा।
  • फोन में 5000mAh का बड़ा बैटरी मिलता है, लेकिन किसी भी तरह की फास्ट चार्जिंग की उम्मीद न करें। जहां तक कीमत की बात है, आप उम्मीद कर सकते हैं कि Infinix स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपए से कम होगी। 
     

खबरें और भी हैं-

गुड न्यूज़: अब UAE में भारतीय BHIM UPI से कर पाएंगे भुगतान, जाने क्या होंगे इसके फायदे

बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होंगे ये 5 प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स