Instagram Down: कई घंटो से ठप है इंस्टाग्राम, मैसेज भेजने मे आ रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम

Instagram Down: सभी क्षेत्रों के यूजर Instagram और Facebook Messenger पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और इसको रिपोर्ट कर रहे हैं। यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जाकर खूब मीम शेयर कर रहे हैं।  

Instagram Down: अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम मैसेज के साथ-साथ फेसबुक मैसेंजर एक अजीब सी समस्या का सामना कर रहा है जहां यूजर्स के मैसेज भेजे जाते ही गायब हो जा रहे हैं। इनबॉक्स के साथ समस्या 12 घंटे से अधिक समय से चल रही है और इसे लिखते समय अभी भी हल नहीं किया गया है। इस समस्या को आउटेज मॉनिटर, डाउनडेक्टर (DownDetector) द्वारा भी रिकॉर्ड किया गया था, जिसने कल रात से इंस्टाग्राम के लिए भारी स्पाइक्स देखा। यह समस्या सभी क्षेत्रों में पाई गई है और इसने दुनिया भर के यूजर को परेशान किया है। डाउनडेक्टर ने फेसबुक मैसेंजर के साथ भी इसी तरह की दिक्क्तों का सामना किया है। 

Facebook Messenger पर भी यूजर को हुई परेशानी 

Latest Videos

वेबसाइट सर्विसेज स्टेटस ट्रैकर डाउनडेटेक्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम रिपोर्ट्स 5 जुलाई की रात करीब 8 बजे से आ रही हैं और अभी 6 जुलाई की सुबह तक जारी हैं। डाउनडेटेक्टर दो पीक आउटेज रिपोर्ट दिखाता है, एक 5 जुलाई को रात 11:18 बजे और दूसरा 6 जुलाई को सुबह 10:18 बजे। फेसबुक मैसेंजर के साथ भी इसी तरह की दिक्ततों की खबर मिली थी। Instagram Message, Facebook Messenger ये दोनों प्लेटफॉर्म फ़िलहाल काम नहीं कर रहे हैं। यह एक आंशिक आउटेज है, जिसका मतलब ये है की इनबॉक्स के अलावा, बाकी प्लेटफॉर्म उम्मीद के मुताबिक काम कर रहा है और ऐप तक पहुंचने या फ़ीड के माध्यम से ब्राउज़ करने में कोई समस्या नहीं बताई गई है। 

 #Instagramdown कर रहा ट्विटर पर ट्रेंड 

 

 

 

 

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

अब अपनी GF से छुपा पाएंगे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन स्टेटस, रात भर करें चैट,किसी को भी नहीं चलेगा पता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका