Good News ! अब 60 सेकेंड की जगह 90 सेकेंड की डाल पाएंगे Insta Reels, जुड़े ये नए दमदार फीचर्स

Published : Jun 04, 2022, 01:05 PM IST
Good News ! अब 60 सेकेंड की जगह 90 सेकेंड की डाल पाएंगे Insta Reels, जुड़े ये नए दमदार फीचर्स

सार

बाइटडांस द्वारा टिकटॉक (TikTok) को देश में वापस लाने के लिए भागीदारों के साथ काम करने की खबरों के बीच इंस्टाग्राम इन फीचर्स (Instagram New Features) को रोल आउट  रहा है। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दिया है।

टेक डेस्क. Instagram अब यूजर्स को 90 सेकेंड के लिए रील रिकॉर्ड करने की इजाजत दे रहा है, जो पहले 60 सेकेंड तक सीमित था। रीलों को लगभग दो साल पहले लॉन्च किया गया था, जब भारत में टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, और तब से, यह पहली बार है जब इंस्टाग्राम ने अपने शार्ट वीडियो (Instagram Reels) प्लेटफॉर्म रील्स के लिए टाइम लिमिट बढ़ाई है। इंस्टाग्राम ने कई दूसरे फीचर्स को भी ऐड किया है जिसमें  टेम्प्लेट, इंटरेक्टिव स्टिकर, फ्रेश म्यूजिक इफ़ेक्ट और अपना स्वयं का ऑडियो एक्सपोर्ट करने की क्षमता को बढ़ाया है। रिलीज हुए नए फीचर्स नए अपडेट आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के लिए उपलब्ध है। यूजर अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए अपने संबंधित प्ले स्टोर पर जा सकते हैं।

Instagram ने जारी किये हैं कई अपडेट

जब से रील भारत में उपलब्ध थी, फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर के अनुभव को बढ़ाने के लिए कई अपडेट जोड़े हैं। इन फीचर्स को जोड़कर इंस्टाग्राम रील्स को पहले से ज्यादा इंटरएक्टिव बनाने की कोशिश कर रहा है। बाइटडांस द्वारा टिकटॉक को देश में वापस लाने के लिए भागीदारों के साथ काम करने की खबरों के बीच इंस्टाग्राम इन फीचर्स को जोड़ रहा है। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दिया है। टाइम लिमिट को 90 सेकंड तक बढ़ाकर, इंस्टाग्राम बताता है कि वह रीलों के यूजर को अपने इमेज और स्टोरी दिखाने के लिए अधिक जगह देना चाहता है। 

लापता बच्चों को ढूढ़ने के लिए जुड़ा नया फीचर 

इस हफ्ते की शुरुआत में, इंस्टाग्राम ने एम्बर अलर्ट नामक एक नया अलर्ट फीचर जोड़ा, जो यूजर को अपने क्षेत्र में लापता बच्चों के नोटिस को देखने और साझा करने की अनुमति देता है। एम्बर अलर्ट टूल को यूएस में नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी), इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन, यूके में नेशनल क्राइम एजेंसी, मेक्सिको में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय जैसे संगठनों के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- 

Apple की अपकमिंग Watch Series 8 में देखने को मिलेगा बिल्ट-इन कैमरा, देखें लीक हुए फीचर्स

Facebook Messenger पर आ रहा धमाकेदार फीचर, अब चैटिंग और वीडियो कॉल होगा और भी मजेदार

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स