इंस्टाग्राम लाइट ने पहली बार भारत में रोलआउट किया नया फीचर, अब यूजर्स ऐप पर देख सकेंगे Reels

Published : Feb 24, 2021, 06:25 PM IST
इंस्टाग्राम लाइट ने पहली बार भारत में रोलआउट किया नया फीचर, अब यूजर्स ऐप पर देख सकेंगे Reels

सार

इंस्टाग्राम लाइट (Instagram Lite) यूजर्स अब ऐप पर रील्स (Reels) देख सकेंगे। इस सोशल मीडिया साइट ने अपना यह फीचर रोलआउट कर दिया है। खास बात यह है कि पहली बार यह फीचर भारत में ही शुरू किया गया है।

टेक डेस्क। इंस्टाग्राम लाइट (Instagram Lite) यूजर्स अब ऐप पर रील्स (Reels) देख सकेंगे। इस सोशल मीडिया साइट ने अपना यह फीचर रोलआउट कर दिया है। खास बात यह है कि पहली बार यह फीचर भारत में ही शुरू किया गया है। इंस्टाग्राम ने अपने लाइट ऐप में किए गए इस अपडेट के बारे में अनाउंस किया है। बता दें कि भारत में इंस्टाग्राम के यूजर्स बड़ी संख्या में हैं। उसका रील्स फीचर भी कम समय में काफी पॉपुलर हो गया है। यह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग फीचर है। खास कर भारत में टिकटॉक (TikTok) के बैन किए जाने के बाद यगंस्टर्स के बीच इस फीचर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है। शायद यही वजह है कि लाइट ऐप के लिए इसे पहली बार भारत में ही रोलआउट किया गया।

नया रील्स टैब
इंस्टाग्राम लाइट ऐप में एक नया रील्स टैब (Reels Tab) एड किया गया है। यहां से यूजर्स रील्स वॉच कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने मीडिया को बताया कि भारत में सबसे पहले इसे शुरू करने की वजह यह है कि यहां ट्रैक्शन रील्स सबसे ज्यादा देखे जाते हैं और इसलिए नए इंस्टाग्राम लाइट ऐप में इसका जल्द अडॉप्शन जरूरी है। इससे यूजर्स को आसानी होगी। 

कब लॉन्च हुआ इंस्टाग्राम लाइट
भारत में इंस्टाग्राम लाइट दिसंबर 2020 में फेसबुक फ्यूल (Facebook Fuel) इवेंट में लॉन्च किया गया था। यह ऐप 2 एमबी से भी कम साइज का है। इसे खास तौर पर बजट स्मार्टफोन्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इस ऐप का सिर्फ एक ही एंड्रॉइड वर्जन एवेलेबल है। इंस्टाग्राम लाइट को सबसे पहले साल 2018 में मेक्सिको में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे केन्या, पेरू और फिलीपीन्स के मार्केट में उतारा गया। इस ऐप को प्ले स्टोर से पिछले साल मई में हटा दिया गया था।

कई इंडियन लैंग्वेज में है उपलब्ध
इंस्टाग्राम लाइट का नया वर्जन स्पीड, परफॉर्मेंस और दूसरे मामलों में पहले से काफी बेहतर है। इसमें वैसा ही एक्सपीरियंस मिलता है, जैसा इंस्टाग्राम ऐप में। फिर भी इसमें शॉपिंग और आईजीटीवी (IGTV) जैसे फीचर नहीं हैं। इंस्टाग्राम लाइट बंगला, गुजराती, कन्नड़. हिंदी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

पहले भी भारत में रोलआउट हुए फीचर
यह पहली बार नहीं है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने अपना नया फीचर भारत में लॉन्च किया। इंस्टाग्राम ने दुनिया के प्रमुख मार्केट्स में टेस्टिंग के बाद भारत में पहली बार आधिकारिक तौर पर रील्स (Reels) को लॉन्च किया था। इसने इंस्टाग्राम लाइव रूम्स (Instagram Live Rooms) को भी भारत में लॉन्च किया था, जिसमें दो या दो से ज्यादा लोग लाइव बातचीत का सेशन चला सकते हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च