Instagram पर ऐड हुआ जबरदस्त धांसू फीचर्स, देख यूजर बोले वाह! इसका तो कबसे इंतजार था

 Instagram का नया रील विज़ुअल रिप्लाई फीचर यूजर को इंस्टाग्राम रीलों ओर कमेंट के साथ जवाब देने की अनुमति देता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 5:36 AM IST

टेक डेस्क. Instagram ने एक नया "Profile Embedded " फीचर शुरू किया है जो यूजर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के Lite वर्जन को ब्लॉग और पोर्टफोलियो जैसी वेबसाइटों में एम्बेड करने देगा। विशेष रूप से, यह फीचर अभी केवल यूएस यूजर तक ही सीमित है। इस फीचर की घोषणा इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने ट्विटर पर की। विशेष रूप से, उन्होंने "Playback 2021" और "Reels Visual Reply" सुविधाओं की भी घोषणा की। प्रोफाइल एम्बेड फीचर क्रिएटर्स, ब्रांड्स और व्यवसायों को वेबसाइटों पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हाइलाइट और प्रचारित करने में मदद करेगा। इस फीचर्स के वैश्विक रोलआउट पर कोई आधिकारिक बयान नही है।

इंस्टाग्राम और भी फीचर्स पर भी कर रहा काम 

एडम मोसेरी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा- "आप कई वर्षों से एक इंस्टाग्राम फोटो या इंस्टाग्राम वीडियो को एक वेबसाइट में एम्बेड करने में सक्षम हैं। यह उस विचार पर फैला हुआ है और आपको एक वेबसाइट पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के एक Lite Version को एम्बेड करने की अनुमति देता है। इसके अतिरिक्त Instagram का नया रील विज़ुअल रिप्लाई फीचर यूजर को इंस्टाग्राम रीलों ओर कमेंट के साथ जवाब देने की अनुमति देता है। यह फीचर्स यूजर को एक नई रील पर एक कमेंट के साथ स्टिकर जोड़ने और फिर रील में जवाब देने की अनुमति देगी। यह फीचर टिकटॉक के फीचर के समान है जो यूजर्स को स्टिकर कमेंट के साथ पोस्ट का जवाब देने की अनुमति देता है। हालांकि अभी इस फीचर्स पर काम चल रहा है उम्मीद है ये फीचर्स बहुत जल्द यूजर के लिए उपलब्ध होगा। 

ये भी पढ़ें- 

Signal ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर, Video Calling में जुड़ा नया फीचर्स

Noise ने लॉन्च किया धांसू Earbuds, सिंगल चार्ज में मिलेगा 42 घंटे की बैटरी बैकअप, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम

बाप रे ! ये i-Phone रोक देता है बंदूक से निकली गोलियां, इसकी कीमत जानकर चौक जायेंगे आप

Read more Articles on
Share this article
click me!