जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

रिपोर्ट की माने तो Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन  iPhone 14 में सेटेलाइट फीचर (satellite communications) दे सकता है। इस फीचर की मदद से सेटेलाइट नेटवर्क पर इमरजेंसी  मैसेज भेजने और इमरजेंसी के दौरान घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है। 

टेक डेस्क. Apple iPhone 13 सीरीज़ के हालिया लॉन्च के बाद, Apple अब Apple iPhone 14 सीरीज़ के लॉन्च के लिए कमर कस रहा है। नए लाइनअप में कई नए बदलाव होने की उम्मीद है, जिसमें आईफोन 14 मिनी मॉडल नहीं है। सबसे बड़े बदलावों में से एक कैमरा होगा - नए iPhones शायद 48-मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आएंगे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "कंपनी ऐप्पल वॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने के लिए भी काम कर रही है, जिससे इमरजेंसी टेक्स्टिंग और एसओएस फीचर का फायदा उठाया जा सके। रिपोर्ट की माने तो फोन इमरजेंसी के लिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन कर सकते हैं। 

सैटेलाइट कनेक्टिविटी कैसे करेगा काम 

Latest Videos

कई अटकलें थीं कि iPhone 13 सीरीज एमरजेंसी के लिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट कर सकती है। हालांकि, यह फीचर iPhone 13 सीरीज में मौजूद नहीं था। इसलिए उम्मीद है की ये फीचर iPhone 14 सीरीज में देखने को मिल सकता है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर सामान्य वेब ब्राउज़िंग या वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी दैनिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। यह सेटेलाइट नेटवर्क पर इमरजेंसी  मैसेज भेजने और आपात स्थिति के दौरान घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए है। 

iPhone 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Apple ने iPhone 14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कई टिप्सटर और टेक जानकारों ने ऑनलाइन विवरण लीक किया है, जिससे पता चलता है कि फोन में केवल ई-सिम होंगे और कोई नैनो-सिम विकल्प नहीं होगा। A16 बायोनिक चिपसेट से  फोन को पावर देने की उम्मीद है। लीक हुए CAD रेंडर्स के मुताबिक iPhone 14 Pro में बाथटब जैसा नॉच नहीं है। इसके बजाय, इसमें 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ पंच-होल क्रैक और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह पूरी तरह से 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, इसका फॉर्म फैक्टर iPhone 13 और iPhone 13 Pro जैसा ही रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- 

Insagram एकाउंट हैक होने पर ऐसे करें चुटकियों में रिकवर, जाने एकाउंट सेफ रखने का सही तरीका

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा