अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है iPhone का बजट हैंडसेट SE 2, जानें कितनी होगी कीमत

 फ्रंट पेज टेक नाम के यूट्यूब पेज पर जॉन प्रोसेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके मुताबिक, फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही शिपमेंट 22 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2020 8:59 AM IST

नई दिल्ली. अमेरिकी कंपनी Apple अगले हफ्ते अपना नया बजट हैंडसेट मार्केट में उतार सकती है। सूत्रों के अनुसार इस इस फोन का नाम iPhone SE2 या iPhone 9 हो सकता है। जानकारी के अनुसार इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अप्रैल के शुरुआत में ही होना था लॉन्च

बतादें कि एक यूट्यूब चैनल ने  इस फोन के बारे में खुलासा किया गया है। फ्रंट पेज टेक नाम के यूट्यूब पेज पर जॉन प्रोसेर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके मुताबिक, फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही शिपमेंट 22 अप्रैल से शुरू हो सकती हैं। ऐसी जानकारी थी की इस फोन को Apple अप्रैल के शुरूआत में ही लॉन्च करने वाली थी लेकिन कई देशों में लॉकडाउन को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। 

इतनी होगी iPhone SE की कीमत 

कंपनी हर साल सितंबर महीने में अपने नए फोन्स को लॉन्च करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि Apple अपने अगले फोन iPhone 12 के लॉन्च और iPhone SE के लॉन्च बीच अंतर रखना चाहती है। यह कारण है कि कंपनी iPhone SE 2 या iPhone 9 को जल्द लॉन्च कर सकती है। अगर इस फोन की शुरूआती कीमत की बात करें तो Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक 399 डॉलर यानी करीब 30,400 रुपये हो सकती है। 

अगर फोन की लुक की बात करें तो एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें इसका डिजाइन काफी हद तक iPhone 8 जैसा दिखाई दे रहा है। 

Share this article
click me!