लॉन्च हुआ मिनटों में फुल चार्ज होने वाला iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन, जितना मर्जी चाहे खेलें गेम नहीं होगा गर्म

iQOO Neo 6 5G Launched in India: iQOO (आईकू)  ने अपना शानदार कैमरे वाला अपना नया 5G स्मार्टफोन, iQOO Neo 6 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स के बारे में। 

Anand Pandey | Published : Jun 1, 2022 4:55 AM IST / Updated: Jun 01 2022, 10:28 AM IST

टेक डेस्क. Iqoo Neo 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Z सीरीज के मिड-रैमंज फोन और नंबर सीरीज के तहत फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के बाद, Iqoo (आईकू) ने भारत में अपना पहला Neo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नियो 6 को सबसे पहले चीन में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह भारतीय बाजार के लिए थोड़ा अलग फोन है। Iqoo Neo 6 भारतीय वेरिएंट चीन से Iqoo Neo 6 SE का रीब्रांडेड है, जिसे मई में वापस लॉन्च किया गया था। भारत में Neo 6 स्नैपड्रैगन 870 SoC, 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

iQOO Neo 6: भारत में कीमत 

Iqoo Neo 6 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह डार्क नोवा और साइबर रेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Iqoo Neo 6 लॉन्च ऑफर्स के साथ 25,999 रुपए से शुरू होता है।

iQOO Neo 6: स्पेसिफिकेशंस 

Iqoo Neo 6 में 6.62-इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन HDR10+ प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है। Neo 6 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट से लैस है। जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz और एड्रेनो 650 GPU है। फोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह 4GB तक एक्सटेंडेड रैम को भी सपोर्ट करता है यानि आप अपने स्मार्टफोन की रैम को एक्स्ट्रा 4GB रैम तक बढ़ा सकते हैं। नियो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ओआईएस के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है। कुछ कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट, 64M मोड, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो मोड, AR स्टिकर्स, डॉक मोड, लॉन्ग-एक्सपोजर और डुअल-व्यू शामिल हैं।

iQOO Neo 6 फीचर्स 

स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी यूनिट के साथ आता है और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन सिर्फ 12 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। थर्मल हीट को कंट्रोल में रखने के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल स्पीकर सेटअप और 4D गेम वाइब्रेशन शामिल हैं। Iqoo Neo 6 के लॉन्च के साथ, ब्रांड ने दो नए एक्सेसरीज़ भी लॉन्च किए। 2,499 रुपए की कीमत वाला Iqoo कूलिंग बैक क्लिप तेजी से गर्मी छोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 249 रुपए की कीमत वाली 0.33 मिमी की Iqoo फिंगर स्लीव्स गेमिंग के दौरान के दौरान अच्छा अनुभव प्रदान करती है।

यह भी पढ़ेंः- 

इन नंबर से आये फ़ोन कॉल तो हो जाये सचेत ! एक WhatsApp कॉल और आपका अकाउंट हैक

Apple फैंस के लिए बुरी खबर ! iPhone 14 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, ये है बड़ी वजह

Share this article
click me!