बड़ी डिस्प्ले, बढ़िया कैमरा जैसे शानदार फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा iQOO Neo 6 स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक

जाने-माने टेक जानकार टिपस्टर मुकुल शर्मा ने कहा है की IQOO बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एक नया Iqoo Neo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन की कीमत 35,000 रुपए से भी कम होगी। 

Anand Pandey | Published : May 11, 2022 5:03 AM IST

टेक डेस्क. Iqoo ने कुछ साल पहले भारत में स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया था और तब से, कंपनी शानदार स्मार्टफोन पेश कर रही है। मुख्य रूप से, कंपनी Iqoo फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करती रही है और कंपनी Iqoo Z सीरीज के तहत मिड-रेंज फोन और बजट फोन भी बेचती है। Iqoo भारत में Neo सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जाने-माने टेक जानकार टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, एक नया Iqoo Neo सीरीज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा और स्मार्टफोन की कीमत 35,000 रुपए से भी कम है। 

IQoo Neo 6 भारत में कीमत 

मुकुल का कहना है कि कंपनी Iqoo Neo 6 लॉन्च करेगी, जो भारत में पहली बार नियो सीरीज का स्मार्टफोन होगा। भारत में Iqoo Neo 6 की कीमत 30,000 रुपए से 35,000 रुपए के बीच होगी और कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एक ऑल-अराउंड फ्लैगशिप पेश करता है। भारत में 35,000 रुपए से कम का सेगमेंट आमतौर पर किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए पसंद किया जाता है।  Realme, Xiaomi और OnePlus जैसे ब्रांड भी इस कीमत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। Iqoo Neo 6 यहां दौड़ में शामिल होने वाला अगला स्मार्टफोन हो सकता है।

IQOO Neo 6, की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Iqoo Neo 6, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था, 6.62-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन अलग होंगे।

यह भी पढ़ेंः- 

प्रीमियम टैबलेट Realme Pad 5G जल्द होगा लॉन्च, पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 8360mAh की बैटरी

WhatsApp यूजर्स अब इन 5 emoji का कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए ऐप के 5 और स्पेशल फीचर्स जिससे अभी तक हैं अंजान

Share this article
click me!