JioPhone2 सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका, जन्माष्टमी के मौके पर रिलायंस दे रही है शानदार ऑफर

Published : Aug 12, 2020, 05:57 PM IST
JioPhone2 सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका, जन्माष्टमी के मौके पर रिलायंस दे रही है शानदार ऑफर

सार

जन्माष्टमी के मौके पर रिलायंस ने अपने JioPhone2 पर शानदार ऑफर दिया है। अब इस फोन को ईएमआई के तहत सिर्फ 141 रुपए देकर खरीदा जा सकता है।

टेक डेस्क। जन्माष्टमी के मौके पर रिलायंस ने अपने JioPhone2 पर शानदार ऑफर दिया है। अब इस फोन को ईएमआई के तहत सिर्फ 141 रुपए देकर खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे 141 रुपए की ईमएआई पर ग्राहकों को दे रही है। अभी तक इतनी कम ईएमआई पर दूसरा कोई फोन बाजार में उपलब्ध नहीं है। डुअल सिम वाला यह जियोफोन 2 कंपनी के पहले जियोफोन का सक्सेसर वर्जन है। इसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था। 

फीचर्स
जियोफोन 2 में फुल की-बोर्ड के साथ होरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में की-बोर्ड क्वर्टी की-बोर्ड फॉर्म में दिया गया है। इससे टाइपिंग करने में काफी आसानी होती है। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512 MB का रैम दिया गया है। इस फोन में 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

पॉपुलर रहा है यह फोन
साल 2017 में लॉन्चिंग के बाद से ही यह फोन काफी पॉपुलर रहा है। इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे ऐप और HD कॉल जैसे फीचर्स भी हैं। लुक के लिहाज से यह फोन काफी बढ़िया है। भारत में जितने भी बजट फोन मार्केट में एवेलेबल हैं, उनमें यह ग्राहकों की पहली पसंद रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में नया जियो फोन लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन घोषणा की गई कि जियो स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम कर रही है। 
 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स