एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़ Jio ने नवंबर में 4G डाउनलोडिंग स्पीड में मारी बाजी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नवंबर में Jio की 4जी स्पीड 10.2 एमबीपीएस रही, जो एयरटेल और VI से ज्यादा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 8:53 AM IST

टेक डेस्क. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नवंबर में 24.1 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (Mbps) की डाउनलोड स्पीड के साथ 4जी सर्विस प्रोवाइडर्स में टॉप रैंक हासिल कर ली है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नवंबर महीने के आंकड़े जारी किए हैं। ट्राई द्वारा नवंबर के लिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जियो की औसत 4G डाउनलोड स्पीड 24.1 एमबीपीएस मापी गई। डेटा में अक्टूबर महीने की तुलना में 2.2 एमबीपीएस का उछाल देखा गया। अक्टूबर में जियो की औसत 4जी स्पीड 21.9 एमबीपीएस थी। Airtel और Vodafone-Idea सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों में भी 4G स्पीड में बढ़ोतरी देखी गई। अच्छी डाउनलोड स्पीड से ग्राहकों के लिए इंटरनेट तक पहुंच आसान हो जाती है, जबकि बेहतर अपलोड गति से वे अपने फैमिली और दोस्तों को डेटा या फोटो तेजी से भेज सकते हैं। 

Airtel और Vodafone Idea की स्पीड में भी हुआ सुधार

नवंबर में जियो की 4जी स्पीड 10.2 एमबीपीएस रही, जो एयरटेल और VI से ज्यादा है। रिलायंस जियो ने कई सालों से लगातार 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में नंबर एक स्थान हासिल किया है। एयरटेल की बात करें तो टेल्को पिछले कई महीनों से लगातार तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की हाई एवरेज डेटा डाउनलोड स्पीड में 4जी सर्विस प्रोवाइडर सेगमेंट में स्पीड 21.9 मेगाबिट प्रति सेकेंड थी। Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने डाउनलोड स्पीड के मामले में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, जिससे Jio नेटवर्क के साथ अंतर कम हुआ है। नवंबर में एयरटेल की सबसे अच्छी अपलोड स्पीड 5.6 एमबीपीएस रही, जबकि जियो ने पांच महीने में 7.1 एमबीपीएस की रफ्तार से अपलोड की। 

ये भी पढ़ें- 

अगले साल इंडिया में बवाल मचाने आयेगा OnePlus का ये गदर स्मार्टफोन, 64MP कैमरे से होगा लैस

Flipkart Big Saving Days Sale: Apple और Motorola के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

Share this article
click me!