AGM में मुकेश अंबानी लॉन्च कर सकते हैं जियो का नया फोन, ऐसी हो रही थी चर्चा, नहीं हुई लॉन्चिंग

आज मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की होने वाली 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में जियो फोन 3 लॉन्च किया जा सकता है। इसके पहले जियो फोन और जियो फोन 2 भी रिलायंस की एजीएम में ही लॉन्च किए गए थे, लेकिन लॉन्चिंग नहीं हुई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 5:44 AM IST / Updated: Jul 15 2020, 05:34 PM IST

टेक टेस्क। ऐसी चर्चा थी कि आज मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हुई 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में जियो फोन 3 को लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन यह लॉन्चिंग नहीं हुई। इसके पहले जियो फोन और जियो फोन 2 भी रिलायंस की एजीएम में ही लॉन्च किए गए थे। बता दें कि पहले जियो फोन की घोषणा साल 2017 में 21 जुलाई को रिलायंस की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की गई थी। यह फोन मार्केट में 0 रुपए के इफेक्टिव प्राइस पर उतारा गया था, हालांकि इसके लिए 1500 रुपए जमा करने होते थे। जियो फोन 2 रिलायंस की 41वीं एजीएम में 31 जुलाई, 2018 को लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 2,999 रुपए थी।

ऑनलाइन हुई एजीएम
कोविड महामारी की वजह से रिलायंस की 43वीं एजीएम पूरी तरह वर्चुअल यानी ऑनलाइन हुई। इसके लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर प्रबंध किए। बहरहाल, जिस जियो फोन 3 के लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, उसकी लॉन्चिंग नहीं होने की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

जियो गूगल के साथ बनाएगी स्मार्टफोन 
अब जियो ने बेसिक फोन की जगह गूगल के साथ मिल कर स्मार्टफोन बनाने का फैसला किया है। इसके बारे में एजीएम में घोषणा की गई। जियो 3 फोन को लॉन्च करने की योजना मुल्तवी कर दिए जाने के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है।  

Share this article
click me!