
टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देश भर में इसके 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं। समय-समय पर जियो के कई ऐसे रिचार्ज प्लान आते रहते हैं, जिनमें कई खास सुविधाएं दी जाती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जियो (Jio) के कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
1. जियो का 199 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कुल 42GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में नॉन जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट के साथ 100 एसएमएस रोज मुफ्त करने की सुविधा मिलती है।
2. जियो का 399 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिडेट कॉलिंग और 100 एसएमएस करने की सुविधा रोज मिलती है।
3. जियो 555 रुपए का प्लान
जियो के 555 रुपए के इस प्लान में भी 1.5GB डेटा रोज मिलता है, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी ज्यादा है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 126GB डेटा रोज मिलता है। इसके साथ 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
4. 777 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 555 रुपये के प्लान वाले ही बेनिफिट और वैलिडिटी मिलती है, लेकिन इस प्लान में 5GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इससे 84 दिनों में कुल 131GB डेटा मिल जाता है। साथ ही, इसमें डिज्नी हॉटस्टार की 1 साल के लिए वीआईपी (VIP) मेंबरशिप भी मिलती है।
5. 2121 रुपए का प्लान
जियो का 1.5GB डेटा वाला यह सबसे लंबा प्लान है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 12,000 नॉन जियो मिनट के साथ रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।