जियो का 98 रुपये वाला प्लान बदल गया, ग्राहकों को रिलायंस के नए प्लान में अब मिलेंगे ये फायदे

रिलायंस जियो ने पिछले दिनों टैरिफ प्लान महंगा करने के बाद 98 रुपये के प्लान में फेरबदल किया अब इसमें एसएमएस की संख्या बढ़ा दी गई है इस महीने 3 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ प्लान की दरें बढ़ाने की घोषणा की थी
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 7:36 AM IST / Updated: Dec 10 2019, 06:56 PM IST

मुंबई: टैरिफ और रेट्स को लेकर टेलिकॉम इंडस्ट्री में इस वक्त जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। तममा कंपनियां नए-नए प्लान ला रही हैं और पुराने प्लान को अपडेट कर रही हैं। रिलायंस जियो ने भी 98 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है।

दरअसल, रिलायंस जियो ने पिछले दिनों टैरिफ प्लान महंगा करने के बाद 98 रुपये के प्लान में फेरबदल किया। अब इसमें एसएमएस की संख्या बढ़ा दी गई है। इस महीने 3 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ प्लान की दरें बढ़ाने की घोषणा की थी।

6 दिसंबर को शुरू किए थे नए प्लान

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इस कदम के बाद 6 दिसंबर से जियो ने भी सभी टैरिफ प्लान की कीमतों में बदलाव कर दिया। इसके तहत 98 रुपये का पुराना प्लान बंद कर उसकी जगह 129 रुपये में नया सबसे छोटा प्लान जारी किया। हालांकि बाद में जियो ने अपने 98 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव कर इसे फिर से शुरू कर दिया।

जियो के 98 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या

जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन तक है। ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में जियो से जियो पर नेटवर्क पर कॉलिंग मुफ्त है। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग से चार्ज देना होगा। 98 रुपये के प्लान में भी IUC वाउचर (अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए) लेने की सुविधा है। इस नए प्लान में एसएमएस की संख्या 100 से बढ़ाकर 300 कर दी गई है।

एयरटेल और वोडाफोन का 98 वाला प्लान

एयरटेल और वोडाफोन का जो 98 रुपये का प्लान है वह भी 28 दिन के लिए वैध है। मगर यह 6 जीबी डेटा वाला एक इंटरनेट प्लान है। इसमें कालिंग की सुविधा नहीं है। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!