मात्र 15,799 रुपए में यहां बुक कर सकते हैं JioBook, सिम कार्ड लगाकर भी कर सकते हैं यूज

Published : Oct 20, 2022, 09:24 PM ISTUpdated : Oct 20, 2022, 09:29 PM IST
मात्र 15,799 रुपए में यहां बुक कर सकते हैं JioBook, सिम कार्ड लगाकर भी कर सकते हैं यूज

सार

कभी सस्ते स्मार्टफोन के जरिए मार्केट में धूम मचा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो अब सस्ते लैपटॉप JioBook लेकर आई है। इस लैपटॉप के लाॅन्च साथ कंपनी अपनी JioPhone वाली सफल को दोहराने की उम्मीद कर रही है।

टेक न्यूज. JioBook Laptop Price in India: मार्केट में सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के बाद अब रिलायंस जियो ने मार्केट में सबसे सस्ता लैपटॉप जियो बुक (Jio Book) भी लॉन्च कर दिया है। इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली में हुई इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में अनाउंस हुए JioBook अब सेल पर आ गए हैं। अगर आप यह नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस डिजिटल स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कई दमदार फीचर्स वाले इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसमें 4जी सिम-एम्बेडेड फीचर भी दिया गया है। यानी कि आप इसमें सिम कार्ड लगाकर भी यूज कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इस लैपटॉप की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।

जियो बुक की कीमत
फिल्हाल सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आए जियो बुक को कंपनी ने बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इसे आप 15,799 रुपये में Reliance Digital ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इस पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आप डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। अभी JioBook सिर्फ एक कलर ऑप्शन Jio Blue में ही मौजूद है। 

लैपटॉप में क्या है खासियत
- इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे से ज्यादा है और इसका वजन 1.2 ग्राम है।
- यह कॉम्पैक्ट साइज में उपलब्ध है, जिसमें 11.5 इंच की डिस्पले दी गई है।
- जियोबुक में डिवाइस स्टीरियो स्पीकर और 2 मेगाफिक्सल कैमरा भी दिया गया है।
- 2GB रैम और Octa-Core- 2.0 GHz, 64bit, GPU- 950 MHz प्रोसेसर दिया गया है। 
- यह 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- जियो बुक लैपटॉप के साथ में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप साथ में मिलेंगे। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के ऐप्स के साथ में जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा।
- यह लैपटॉप 4जी सपोर्ट के साथ में है जिसकी मदद से कहीं भी किसी भी जगह पर कनेक्ट रहा जा सकता है। 
- डिवाइस Jio OS पर काम करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर जियो बुक के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
- लैपटॉप में सिम कार्ड की सर्विस एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को नजदीकी Jio Store पर जाना होगा। 

विंडोज वाला की-बोर्ड भी मिलेगा साथ
पहली नजर में JioBook एकदम क्रोमबुक जैसा लगता है। इसके साथ विंडोज वाला कीबोर्ड भी मिलता है, हालांकि कीबोर्ड में विंडोज वाले बटन पर Jio लिखा होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए Jio Book में एचडी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कैमरे के लिए शॉर्टकट बार भी मिलेगा। JioBook में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है। 

ये भी पढ़ें...

7 दिन में 4 लाख यूनिट बिकने के बाद बेस्ट सस्ता स्मार्टफोन बना POCO C31, जानिए कैसा है 8 हजार रुपए वाला यह फोन

6 माह में अंबानी ने दुबई में खरीदी दूसरी प्रॉपर्टी, अलशया फैमिली से 1,354 करोड़ में खरीदा बीच-साइड विला

मात्र 919 रुपए में घर ले जा सकते हैं 10 हजार रुपए वाले ये छोटे फ्रिज, Flipkart दे रहा है बम्पर ऑफर

Digital Gold on Dhanteras: इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपए में इन तीन एप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, जानिए कैसे

Diwali Discount Offers: दिवाली पर है कार लेने का प्लान तो यहां जानिए किन 10 कारों पर मिल रहे बढ़िया डिस्काउंट

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स