JioPhone यूजर के लिए बुरी खबर ! 150 रुपए तक महंगे हुए ये प्रीपेड प्लान: ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

155 रुपए के JioPhone प्लान की कीमत अब 186 रुपए होगी, और 185 रुपए के प्लान की कीमत अब 222 रुपए होगी। 336 दिनों की वैधता वाले टॉप-टियर 749रुपए के प्लान को बढ़ाकर 899 रुपए कर दिया गया है।

Anand Pandey | Published : Jun 16, 2022 8:16 AM IST

टेक डेस्क रिलायंस जियो के कम लागत वाले फीचर फोन, जियोफोन के लिए इंट्रोडक्ट्री पेशकश की अवधि अब समाप्त हो गई है, और टैरिफ 20 प्रतिशत अधिक खर्च होंगे। JioPhone फीचर फोन 4G और VoLTE को सपोर्ट करता है और कंपनी के नेटवर्क तक ही सीमित है। 100 मिलियन से अधिक JioPhone यूजर के साथ, Jio उद्योग जगत में अग्रणी है और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 410 मिलियन है। पहले की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि भारत में JioPhone की कीमत जल्द ही बढ़ाई जाएगी। अब, कंपनी ने JioPhone के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की नई कीमतों की घोषणा की है।

जियो फ़ोन प्रीपेड प्लान की कीमतों में हुआ है इजाफा 

Latest Videos

20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ, 155 रुपए के JioPhone प्लान की कीमत अब 186 रुपए होगी और इसकी वैधता अवधि 28 दिन होगी, जबकि 185  रुपए के प्लान की कीमत अब 222  रुपए होगी और इसकी वैधता अवधि 28 दिन होगी। 336-दिन की वैधता के साथ टॉप-टियर 749  रुपए की योजना बढ़कर 899  रुपए हो गई है। 

अब महंगे पड़ेंगे ये प्लान 

186  रुपए, जो पहले 155  रुपए था, प्रति दिन 1GB 4G डेटा प्रदान करता है, और यूजर JioPhone के लिए 222  रुपए के नए प्रीपेड प्लान के साथ प्रति दिन 2GB 4G डेटा प्राप्त कर सकता है, जिसके बाद इंटरनेट की गति 64 Kbps तक गिर जाएगी। दोनों रिचार्ज पैक में 28 दिन की वैलिडिटी है और इसमें सभी यूजर के लिए अनलिमिटेड फोन कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। टॉप-टियर 749  रुपए वाला प्लान बढ़कर 899 रुपये हो गया है। इस प्लान में 336 दिनों के लिए कुल 24G डेटा मिलता है। इस रिचार्ज के साथ, यूजर को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है, और योजना 28 दिनों के बाद रीन्यू होती है। इसमें 50 एसएमएस और 28 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा है।

यह भी पढ़ेंः- 

एंड्रॉइड के दाम में बिक रहे ये महंगे iPhone, ऑफर और डिस्कॉउंट जानकर यूजर्स बोले- 'वाह! Apple मौज कर दी...

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts